PM Kisan Samman Nidhi Yojana: भारत एक कृषि प्रधान देश है. भारत की आबादी का 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सा आज के जमाने में भी खेती-किसानी पर ही निर्भर है. इसलिए भारत सरकार किसानों को लाभ देने के लिए योजनाएं लेकर आती रहती है. देश में कई किसान ऐसे भी हैं, जो संपन्न नहीं है. खेती से वे लोग ज्यादा मुनाफा नहीं कमा पाते हैं. ऐसे ही किसानों को भारत सरकार की मदद से आर्थिक लाभ दिया जाता है.
सरकार ने साल 2018 में किसानों के हितों को साधने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की. इस योजना के तहत किसानों को हर साल सरकार छह हजार रुपये देती है. ये छह हजार रुपये दो-दो हजार रुपये की तीन किश्तों में दिया जाता है. इस बीच, योजना को लेकर एक अपडेट सामने आया है. हालांकि, देश का अब एक राज्य ऐसा है, जहां के किसानों को योजना के तहत छह नहीं बल्कि नौ हजार रुपये मिलेंगे. किसानों को अतिरिक्त तीन हजार रुपये का लाभ कैसे ले सकते हैं, आइये जानते हैं.
दिल्ली सरकार ने किसानों के हित में किया फैसला
भाजपा ने दिल्ली में 27 साल बाद वापसी की है. भाजपा ने सरकार में आते ही हर वर्ग के लिए अपना खजाना खोस दिया है. बुजुर्गों, महिलाओं के साथ-साथ दिल्ली सरकार ने किसानों के लिए भी बड़ा ऐलान किया है. खुद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट सत्र के दौरान, इस बात का जिक्र किया था.
दिल्ली के किसानों को छह हजार की बजाए नौ हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे. योजना के तहत अब दिल्ली के किसानों को दो हजार की बजाए तीन हजार रुपये की किस्त दी जाएगी. हालांकि, किसानों को इस योजना का लाभ कब से मिलना शुरू होगा, अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है.
राजस्थान में भी मिलते हैं अतिरिक्त रुपये
दिल्ली सरकार की तरह ही राजस्थान सरकार ने भी किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए योजना की राशि में इजाफा किया है. अब राजस्थान के किसानों को छह हजार नहीं बल्कि आठ हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे. बता दें, राजस्थान के किसानों के लिए भजनलाल शर्मा सरकार ने अतिरिक्त दो हजार रुपये का लाभ देने का फैसला किया है. आसान भाषा में बताएं तो भजनलाल सरकार किसानों के हितों को साधने के लिए छह हजार की बजाए आठ हजार रुपये दे रही है.