UP Crime News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कोतवाली क्षेत्र में एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक की जान चली गई. ये मामला अजंता चौक गांव कुडाना निवासी 38 वर्षीय अनुज उर्फ रोकी का है, जिसने जोमैटो ऐप के जरिए खाने का ऑर्डर किया था. अनुज ने फव्वारा चौक स्थित वीएन चिकन प्वाइंट से दो चिकन, एक चिली पनीर और पांच रोटियों का ऑर्डर दिया था. लेकिन जब डिलीवरी पहुंची तो उसमें चार चिकन की सब्जी निकली. इस गलत ऑर्डर को देख अनुज गुस्से में आ गया. उसने अपने कुछ दोस्तों को साथ लिया और सीधे होटल पहुंच गया, जहां कर्मचारियों से उसकी बहस हो गई.
ऐसे हुआ विवाद
होटल के स्टाफ लोकेश के अनुसार, उन्होंने समय से ऑर्डर तैयार कर जोमैटो डिलीवरी बॉय को दे दिया था. बाद में जब अनुज ने गलत ऑर्डर की शिकायत की तो उन्हें जानकारी दी गई कि होटल से ऑर्डर पहले ही पिकअप हो चुका था. इस दौरान विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में अनुज ने होटल के शीशे पर जोर से हाथ मार दिया. इस घटना में उसका हाथ बुरी तरह घायल हो गया और नस कट गई, जिससे काफी खून बहने लगा. उसे तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया. इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: UP Crime News: बांदा में बदमाशों के हौसले बुलंद, ज्वेलर्स से दिनदहाड़े 12 लाख की लूट, फिर मारी गोली
परिजनों ने किया हंगामा
इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वे शव को कोतवाली लेकर पहुंचे और जमकर हंगामा किया. हालांकि, पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. फोरेंसिक जांच में यह बात सामने आई है कि अनुज ने गुस्से में खुद शीशे पर हाथ मारा था, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: UP Crime News: पांच दिन से लापता था शख्स, मिली अधजली लाश, सामने आया लव एंगल
यह भी पढ़ें: Shamli Fire : Shamli में एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक हाईवे पर पलटा