UP Crime News: बांदा में बदमाशों के हौसले बुलंद, ज्वेलर्स से दिनदहाड़े 12 लाख की लूट, फिर मारी गोली

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बांदा में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं. यहां एक ज्वेलर्स के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. आरोपियों ने व्यापारी से लूटपाट की और गोली मारकर फरार हो गए.

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बांदा में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं. यहां एक ज्वेलर्स के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. आरोपियों ने व्यापारी से लूटपाट की और गोली मारकर फरार हो गए.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Banda Crime News

Representational Image Photograph: (Social)

UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. गिरवां थाना क्षेत्र के बछेई गांव में दिनदहाड़े एक ज्वेलर्स से लूट और फायरिंग की घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है. नकाबपोश बदमाशों ने सुनसान जगह पर पहले बाइक को टक्कर मारकर गिराया, फिर तमंचे की नोक पर बैग लूट लिया और फरार होने से पहले गोली भी चला दी.

Advertisment

जानकारी के अनुसार, ज्वेलर्स पंकज कुमार अपने पिता मिथलेश कुमार के साथ सोमवार को दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. रास्ते में जैसे ही वे बछेई गांव के पास पहुंचे, तभी दो बाइकों पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. बदमाशों ने पहले उनकी बाइक में टक्कर मारी, जिससे पंकज और उनके पिता सड़क पर गिर गए. इसके बाद अपराधियों ने तमंचा दिखाकर उनका बैग छीन लिया.

खंगाले जा रहे सीसीटीवी

बताया जा रहा है कि बैग में करीब 10 से 12 लाख रुपये की कीमत की सोने-चांदी की ज्वेलरी और नगदी थी. लूट के बाद जब पंकज ने विरोध किया, तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. गोली पंकज के पैर में लगी और आर-पार हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही बांदा के एसपी अंकुर अग्रवाल मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से बातचीत की. घायल पंकज को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन टीमें गठित की हैं जो बदमाशों की तलाश में जुटी हैं. इसके अलावा इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

स्थानीय लोगों में फैली दहशत

एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि घटना को अंजाम देने वालों की पहचान के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और व्यापारी वर्ग में काफी नाराजगी देखी जा रही है. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें: UP News: मौसी के घर जाने की जिद कर रही थी मासूम, मां ने कर दी बेदर्दी से हत्या

यह भी पढ़ें: UP News: संत कबीर नगर में सिरफिरे युवक से परेशान छात्रा ने की खुदकुशी, फंदे पर लटका देख परिवार में मचा कोहराम

UP News Uttar Pradesh Latest UP News in Hindi up news in hindi Banda News Banda News in hindi state news state News in Hindi
Advertisment