/newsnation/media/media_files/2025/04/10/djmD9ulsH2rBuqtshZxH.jpg)
sant kabir nagar suicide case Photograph: (Social)
UP News: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां जगदीशपुर गांव की रहने वाली एक छात्रा ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि पीड़िता एक सिरफिरे युवक से परेशान थी, जो लंबे समय से उसे फोन पर तंग कर रहा था. मृतका की पहचान 22 वर्षीय छात्रा संजना गौड़ के रूप में हुई है.
ये है परिजनों का आरोप
मृतका की मां हेमा देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि संजना बीए की छात्रा थी और पिछले एक साल से बखिरा कस्बे की एक कपड़े की दुकान में काम कर रही थी. उसी दुकान में पास के गांव कदमा का एक युवक भी काम करता था, जो अक्सर संजना को फोन करता और जबरन बात करने का दबाव बनाता था. संजना ने कई बार उसे मना किया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया.
इसलिए कर ली खुदकुशी
संजना ने इस बात की शिकायत अपने भाई विनय गौड़ से की थी. जब युवक को यह जानकारी हुई, तो उसने विनय को भी फोन पर धमकी दे दी. यह सब सहन न कर पाने की वजह से संजना ने बुधवार-गुरुवार की रात करीब तीन बजे अपने कमरे में दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने जब उसे कमरे में लटकता देखा तो शोर मचा दिया. गांव के लोग मौके पर जुटे और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.
घटनास्थल पर एसओ राकेश कुमार सिंह, सीओ सर्वदमन सिंह और एएसपी सुशील कुमार सिंह पहुंचे और जांच-पड़ताल की. अधिकारियों ने परिवार से बातचीत की और मृतका की मां के आरोपों को गंभीरता से लिया. एएसपी सुशील कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही, पीड़िता के मोबाइल की कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं. पुलिस का कहना है कि जो भी साक्ष्य और तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: UP News: पांच बच्चों की मां चार बच्चों के पिता के साथ भागी, शादी करके फेसबुक पर डाली फोटो
यह भी पढ़ें: UP News: जूता चुराई की रस्म में मांगे इतने पैसे कि वापस लौट गई बारात, ये है पूरा मामला