UP News: जूता चुराई की रस्म में मांगे इतने पैसे कि वापस लौट गई बारात, ये है पूरा मामला

UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक शादी में जूता चुराई को लेकर बवाल मच गया. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी को लेकर मामला बढ़ गया. आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ss

Marriage (freepik)

UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक शादी में जूता चुराई को लेकर ऐसा बवाल मचा कि झगड़े के बाद मारपीट और पुलिस थाने तक मामला पहुंचा गया. बता दें बारात देहरादून से उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नजीबाबाद में आई थी. जहां दूल्हा बनकर साबिर धूमधाम से निकाह करने आए. जूता चुराई के दौरान दुल्हन की बहन ने 50 हजार रुपये की मांग की थी, लेकिन दूल्हा पक्ष की तरफ से 5000 दिए गए जिसपर दुल्हन पक्ष के लोगों ने भिखारी कह दिया. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी को लेकर मामला बढ़ गया. आइए जानते हैं इसे और विस्तार से...

Advertisment

 

दूल्हे को भिखारी कहने पर बढ़ा मामला 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देहरादून निवासी निसार अहमद के बेटे मोहम्मद साबिर की शादी बिजनौर के गढ़मलपुर निवासी खुर्शीद की बेटी से तय हुई थी. जहां जूता चुराई की रस्म में दुल्हन की बहन ने दूल्हे के जूते चुराकर 50 हजार रुपये मांग लिए. लेकिन दूल्हे की तरफ से 5 हजार देने पर लड़की पक्ष की कुछ महिलाओं ने दूल्हे को 'भिखारी' कह दिया.

 

बारात को बंधक बना लिया

अब इस बात पर दूल्हा बहुत नाराज हो गया और दुल्हन को अपने साथ ले जाने से मना कर दिया. शादी में पैसे और जेवर को लेकर भी कहासुनी होने लगी. फिर विवाद शुरू हुआ और जब समझाने से मामला नहीं सुलझ पाया तो दुल्हन के पक्ष वालों ने बारात को बंधक बनाकर मारपीट शुरू कर दिया. जिसमें दूल्हे के पिता, दादाजी, हाजी, भाई, जीजाजी के साथ हाथापाई हुई.

बिना दुल्हन के ही वापस लौट गया दूल्हा

विवाद की सूचना पाकर पुलिस दोनों पक्षों को लेकर नजीबाबाद थाने आई. यहां दूल्हे ने अपनी आपबीती सुनाई. जानकारी के मुताबिक यह मामला शांति से सुलझा लिया गया है. कोई गंभीर शिकायत नहीं मिली है.लेकिन बिना दुल्हन के ही दूल्हा वापस लौट गया.

UP News marriage news Crime Marriage News up latest news up latest news in hindi up latest news today
      
Advertisment