Ghaziabad News: दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपनी मासूम बेटी की बेदर्दी से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बच्ची अपनी मौसी के घर जाने की जिद कर रही थी, जिससे गुस्साई मां ने उसे इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पूरा मामला लोनी थाना क्षेत्र के कंचन पार्क कॉलोनी का है.
पुलिस के मुताबिक यहां रहने वाली उज़मा (40) नाम की महिला मानसिक बीमारी से जूझ रही थी और उसका इलाज भी चल रहा था. पुलिस ने बताया कि बुधवार को उजमा की बेटी आलिया अपनी मौसी के घर जाने की जिद कर रही थी, लेकिन मां ने मना कर दिया. जब आलिया बार-बार जिद करने लगी तो गुस्से में आकर उज़मा ने उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया.
गला पकड़कर पटका
घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि उज़मा ने पहले बच्ची का गला पकड़ा और फिर उसे उठाकर जोर से जमीन पर पटक दिया. इस वारदात के बाद आलिया की मौके पर ही मौत हो गई. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बच्ची के शरीर पर चोट के कई निशान मिले. वारदात के वक्त घर में सिर्फ मां-बेटी ही मौजूद थीं. उज़मा का पति और बेटा इस समय गुजरात में हैं.
यह भी पढ़ें: Ghaziabad News: युवक ऑफिस से लौटते ही भूल गया अपने फ्लैट का पता, अचानक बालकनी से गिरकर मौत
मानसिक रोग से पीड़ित थी उज़मा
आलिया के दादा ने पुलिस को बताया कि उज़मा पिछले कुछ समय से मानसिक रोग से पीड़ित थी और उसका इलाज भी चल रहा था. परिजनों के अनुसार, उज़मा कभी-कभी अपना आपा खो देती थी और इसी मानसिक हालत में उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी मां उज़मा को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही आलिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Ghaziabad : मुरादनगर में आयुध निर्माणी फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान
यह भी पढ़ें: Ghaziabad: GST विभाग के डिप्टी कमिश्नर ने की आत्महत्या, 14वीं मंजिल से लगाई छलांग