Ghaziabad News: दिल्ली एनसीआर में आने वाले उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां गाजियाबाद में एक ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करने वाले युवक की रियाहशी सोसायटी की पहली मंजिल से गिरकर जान चली गई. हैरत की बात तो ये है कि मृतक अपने फ्लैट का ही पता भूल गया था.
पुलिस के अनुसार ये घटना सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात इंदिरापुरम के वैभव खंड में हुई. मृतक की पहचान मुंबई के अंधेरी निवासी संजय शर्मा के बेटे 30 साल के शुभम शर्मा के रूप में हुई है. वह नोएडा में महिंद्रा मोटर्स में काम करता था. पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें: Ghaziabad Fire: गाजियाबाद के लोनी में तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग, 3 बच्चों समेत चार लोगों की मौत
ये है पूरा मामला मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक शर्मा 3-4 मार्च की रात को नोएडा के सेक्टर 62 में देर से काम करके घर लौटे थे. विंडसर सोसाइटी की तीसरी मंजिल पर फ्लैट नंबर ए-305 में वह रहते थे. लेकिन उस दिन शर्मा जब पहुंचे तो काफी नशे में थे. अधिकारी ने बताया कि मंजिल नंबर को लेकर भ्रमित हो गए और गलती से पहली मंजिल पर फ्लैट नंबर ए-105 पर रुक गए. इसके बाद दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन नशे की वजह से खोल न सके.
यह भी पढ़ें: Ghaziabad News: नौकरानी ने बताई रोटियों में पेशाब मिलाने की वजह, अफसरों के उड़ गए होश
बालकनी से गिरकर मौत
एसीपी ने आगे बताया कि थके हुए होने के कारण वह आराम करने के लिए बालकनी की रेलिंग पर बैठ गए, लेकिन उनका संतुलन बिगड़ गया और वह बालकनी से नीचे गिर गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं. पुलिस के अनुसार, सुरक्षा गार्डों ने पुलिस प्रतिक्रिया वाहन (पीआरवी) को सूचित किया, जो एक एम्बुलेंस के साथ पहुंची और उन्हें जिला संयुक्त अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एसीपी ने बताया कि उनके परिवार को सूचित कर दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: UP News: यूपी में त्यौहारों को लेकर डीजीपी ने जारी किये सख्त निर्देश, कहा- अराजकता नहीं होगी बर्दाश्त
यह भी पढ़ें: UP News: वरमाला पर दुल्हन ने दूल्हे पर कर दी थप्पड़ की बौछार, बारातियों में मच गया बवाल, 10 से अधिक घायल