Ghaziabad Fire: गाजियाबाद के लोनी इलाके में रविवार सुबह एक मकान में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से एक महिला और तीन बच्चों की मौत हो गई. आग इतनी भीषण थी कि दमकल की कई गाड़ियों को आग पर काबू पाने में काफी समय लग गया. मामला लोनी कोतवाली क्षेत्र के कंचन पार्क कॉलोनी का है. जहां एक मकान की तीसरी मंजिल पर आ लग गई. आग लगने से तीसरे तल पर मौजूद महिला, तीन बच्चे और चार अन्य लोग उसकी चपेट में आ गए.
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
मकान में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. लेकिन मकान में घुसने की जगह नहीं मिलने पर अग्निशमन कर्मियों ने मकान की दीवार तोड़ दी और गंभीर रूप से घायल तीन बच्चे और महिला को बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ऐसा माना जा रहा है कि मकान में आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
ये भी पढ़ें: 'नेक नियत से निःस्वार्थ भावना के साथ किए गए कामों की चर्चा दूर-सुदूर पहुंच जाती है', मन की बात में बोले PM मोदी
पूरे मकान में फैल गई थी आग
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह करीब सात बजे लोनी पुलिस को कंचन पार्क चौकी के कस्बा क्षेत्र के रिहायशी इलाके में तीन मंजिला मकान में आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद लोनी पुलिस और फायर स्टेशन लोनी से अग्निशमन कर्मी तुरंत मौके पर पहुंच गए. इस दौरान अग्निशमन कर्मियों ने देखा कि आग ने पूरे तीन मंजिला मकान को अपने आगोश में ले रखा है और उसमें अंदर जाने का कहीं से कोई रास्ता नहीं है. इसके बाद आनन-फानन में आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की गई.
ये भी पढ़ें: बेस्ट फ्रेंड से हुई शादी, तो खुशी के मारे मंडप में ही चूमने लगे दुल्हनिया के हाथ, सिंगर दर्शन रावल की लेडी लव हैं बेहद खूबसूरत
मकान की दीवार तोड़कर बाहर निकाले आठ लोग
इस दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. करीब 500 मीटर हौज पाइप बिछाकर आग बुझाने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन आग की भयावहता काफी ज्यादा थी. जिसके चलते आसपास के मकान से तीन मंजिला मकान की छत पर पहुंचकर दीवार को तोड़ना पड़ा. तब जाकर मकान में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. जिसमें दम घुटने औ झुलसने से तीन बच्चे और महिला की हालत गंभीर थी. जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चारों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये हैं वो 3 विदेशी खिलाड़ी, जिनके प्रदर्शन पर टिकी होगी RCB की किस्मत
इस हादसे में गुलबहार पत्नी शाहनवाज (32), जान पुत्र शाहनवाज (9), शान पुत्र शाहनवाज (6) और जीशान पुत्र शमशाद (9) की मौत हो गई. मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के मुताबिक, मकान में आग लगने के दौरान प्रवेश का रास्ता नहीं था. जिसके चलते आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पड़ोस के मकान से तीसरी मंजिल पर पहुंचकर मकान से लोगों को निकालन पड़ा.