बेस्ट फ्रेंड से हुई शादी, तो खुशी के मारे मंडप में ही चूमने लगे दुल्हनिया के हाथ, सिंगर दर्शन रावल की लेडी लव हैं बेहद खूबसूरत

Darshan Raval wedding pics: बाॅलीवुड कि कई फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके सिंगर दर्शन रावल शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड धरल के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. सिंगर की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-19-Jan-2025-10-43-AM-5006

सिंगर दर्शन रावल ने की बेस्ट फ्रेंड से शादी

Darshan Raval wedding pics: 'मैं वो चांद', 'खींच मेरी फोटो', 'बेखुद', 'ओढ़नी' जैसी गानों से लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले बाॅलीवुड सिंगर दर्शन रावल ने फैंस को अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर हैरान कर दिया है. सिंगर ने शादी की तस्वीरें शेयर करने तक किसी को भी इस बात कि कानों-कान खबर नहीं लगने दी. ऐसे में जैसी ही दर्शन ने शादी की तस्वीरें शेयर की तो हर कोई ये जानने को एक्साइडेट है कि आखिर सिंगर ने किससे इतनी सीक्रेट शादी की है. तो आइए आपको मिलवाते हैं दर्शन रावल की दुल्हनिया से.

Advertisment

सिंगर दर्शन रावल ने की बेस्ट फ्रेंड से शादी

दरअसल, सिंगर दर्शन रावल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड धरल के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. दोनों कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और खबरों के मुताबिक धरल सुरेलिया दर्शन रावल की बेस्ट फ्रेंड थीं. इस खुशखबरी को सिंगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर किया है. सिंगर ने जो शादी कि झलकियां फैंस के साथ शेयर कि हैं, उसमें उनके और उनकी दुल्हनिया के चेहरे पर शादी की खुशी देखते ही बन रही हैं. सिंगर ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें पोस्ट कर प्यारा सा कैप्शन लिखा, 'माय बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर.'

शादी के मंडप में हुए रोमांटिक

वहीं बात करे दोनों के लुक की तो धरल लाल रंग के जोड़े में नजर आईं,जिसे हैवी एम्ब्रॉयडरी और रंग- बिरंगे पैटरन से सजाया गया है. इसके साथ नाक में सिल्वर नथ उनके लुक में चार चांद लगा रहा हैं. खास बात ये है कि धरल ने दो दुपट्टे पहने थे, जोकि काफी प्यारे कॉम्बिनेशन से सजाए गए थे. वहीं दर्शन आइवरी टोन चिकनकारी शेरवानी में धरल के लुक को कॉम्प्लिमेंट कर गए. इसके साथ दर्शन ने मैचिंग शॉल को प्लीट्ल में अपने एक साइड डालकर हाथ पर कैरी किया. वहीं उनकी पग भी काफी शानदार दिख रही है. शादी के इस खास मौके पर दर्शन और उनकी पत्नी धरल सुरेलिया दोनों ही बेहद प्यारे लग रहे थे. तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाते और रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. 

आर्किटेक्ट हैं धरल

बता दें कि दर्शन जहां सिंगर हैं, तो वहीं उनकी पत्नी धरल सुरेलिया एक आर्किटेक्ट और डिजाइनर हैं. धरल ने अपनी पढ़ाई बैबसन कॉलेज से पूरी की है. इसके अलावा धरल के पास एंटरप्रेन्योरशिप में एम.एससी की डिग्री भी है. वहीं धरल के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वो बटर कॉन्सेप्ट्स नामक डिजाइन फर्म की संस्थापक भी हैं.  

ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan पर हमला करने वाले आरोपी का नाम आया सामने, मुंबई पुलिस को बांग्लादेशी होने का शक

Bollywood News in Hindi Darshan Raval wedding bollywood latest news Darshan Raval wife Darshan Raval girlfriend Entertainment News in Hindi Darshan Raval marriage मनोरंजन की खबरें Darshan Raval हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment