Mann Ki Baat 118th Episode: पीएम मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 118वें एपिसोड के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. इस बार मन की बात कार्यक्रम एक सप्ताह पहले आयोजित किया गया. आमतौर पर ये कार्यक्रम प्रत्येक महीने के आखिरी रविवार को होता है, लेकिन इस बार अंतिम रविवार को गणतंत्र दिवस होने की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सप्ताह पहले ही इस कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया. जिसका जिक्र खुद प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत में किया.
एक सप्ताह पहले हुआ आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, 'आज 2025 की पहली मन की बात हो रही है. आप लोगों ने एक बात जरूर नोटिस की होगी हर बार मन की बात महीने के आखिरी रविवार को होती है, लेकिन इस बार हम एक सप्ताह पहले महीने के चौथे रविवार के बजाए तीसरे रविवार को ही मिल रहे हैं क्योंकि अगले सप्ताह रविवार के दिन ही गणतंत्र दिवस है. मैं गणतंत्र दिवस की आप सभी को अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं.'
ये भी पढ़ें: घरों के बिजली बिल बचाने के लिए सरकार ने शुरू की खास स्कीम, बस आपको करना होगा ये काम
संविधान सभा के सदस्यों को पीएम मोदी ने किया नमन
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, "इस बार का गणतंत्र दिवस बहुत विशेष है, ये भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ है इस वर्ष संविधान लागू होने के 75 साल हो रहे हैं. मैं संविधान सभा के उन सभी महान व्यक्तित्वों को नमन करता हूं जिन्होंने हमें हमारा पवित्र संविधान दिया. संविधान सभा के दौरान अनेक विषयों पर लंबी-लंबी चर्चाएं हुईं. वो चर्चाएं संविधान सभा के सदस्यों के विचार उनकी वो वाणी हमारी बहुत बड़ी धरोहर है आज मन की बात में मेरा प्रयास है कि आपको कुछ महान नेताओं की ओरिजिनल आवाज सुनाऊं."
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में इस टीम से खेलते दिखेंगे करुण नायर, टॉप ऑर्डर में मिल सकता है मौका
पीएम मोदी ने सुनाई बाबा साहब की ऑडियो क्लिप
पीएम मोदी ने कहा कि, 'जब संविधान सभा ने अपना काम शुरू किया तो बाबा साहब अंबेडकर ने परस्पर सहयोग को लेकर एक बहुत महत्वपूर्ण बात कही थी. मैं उसका एक अंश आपको सुनाता हूं. बाबा साहब इस बात पर जोर दे रहे थे कि संविधान सभा एक साथ एक मत हो और मिलकर सर्वहित के लिए काम करे. मैं आपको संविधान सभा की एक और ओडियो क्लिप सुनाता हूं. ये ऑडियो डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी का है जो हमारी संविधानसभा के प्रमुख थे.'
ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan पर हमला करने वाले आरोपी का नाम आया सामने, मुंबई पुलिस को बांग्लादेशी होने का शक
पीएम मोदी ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी ने मानवीय मूल्यों के प्रति देश की प्रतिबंद्धता की बात की थी. अब मैं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आवाज सुनाता हूं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि नेक नीयत से निःस्वार्थ भावना के साथ किए गए कामों की चर्चा दूर-सुदूर पहुंच ही जाती है, हमारा मन की बात तो इसका बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है.