/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/21/solar-panel-95.jpg)
Solar Panel
भारत सरकार अपने नागरिकों के लिए कई योजनाएं चलाती. लोगों को सीधा इसका फायदा मिलता है. खास बात है कि सरकार समाज के अलग-अलग तबकों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं चलाती है. जैसे किसानों के लिए, महिलाओं के लिए. गरीबों के लिए, छात्रों के लिए आदि.
सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी देती है सरकार
भारत सरकार अब लोगों को सोलर पैनल लगाने के लिए भी मदद कर रही है. भारत सरकार ने प्रधानमंत्री बिजली योजना शुरू की है. इसके तहत घर में सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी दी जाएगी. बिजली बिल बचाने के लिए लोगों ने अपने घरों में सोलर पैनल लगवाने भी शुरू कर दिए हैं. सोलर पैनल लगवाने से लोगों को बिजली बिल से छुटकारा मिल जाता है. लोग अब इस योजना का लाभ भी उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Ration Card: सिर्फ E-KYC ही नहीं, इन वजहों से भी राशन कार्ड सूची से कट सकता है आपका नाम, आज ही सुधारें अपनी गलती
सोलर पैनल लगवाने के लिए नहीं देना होगा पैसा
सोलर पैनल को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने दो नए वित्तीय मॉडल भी लॉन्च किए हैं. दोनों ही मॉडलों की खास बात है कि उपभोक्ताओं को घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए पैसा नहीं देना होगा. उपयोगिता के आधार पर एकत्रीकरण मॉडल के तहत डिस्कॉम और राज्य सरकार द्वारा संचालित कंपनियां घरों में सोलर पैनल लगाएंगी. इसके लिए कंपनियां भुगतान लेंगी.
ये भी पढ़ें-Indian Railway: अगर ट्रेन में नेचुरल मौत हो जाए तो…क्या मुआवजा देता है इंडियन रेलवे? जानें क्या कहता है नियम
सरकार देती है सब्सिडी
प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत सरकार दो किलोवॉट तक के सोलर पैनल पर 30 हजार रुपये, तीन किलोवॉट तक के पैनल पर 48 हजार रुपये तो तीन किलोवॉट से ऊपर के पैनल पर सरकार 78 हजार रुपये की सब्सिडी देती है.