Ghaziabad: GST विभाग के डिप्टी कमिश्नर ने की आत्महत्या, 14वीं मंजिल से लगाई छलांग

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जीएमटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह 14वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि वे कैंसर के मरीज थे और लंबे समय से तनाव में थे. 

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जीएमटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह 14वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि वे कैंसर के मरीज थे और लंबे समय से तनाव में थे. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
high rise

high rise (social media)

उत्तर प्रदेश के गा​जियाबाद में जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह ने सोमवार को 14वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि 59 वर्षीय संजय सिंह ने अचानक अपने सोसाइटी के फ्लोर से कूदकर जान दे दी. ये मामला थाना सेक्टर 113 इलाके के सेक्टर 75 में मौजूद अपेक्स एंटीना सोसाइटी में हुआ. बताया जा रहा है कि संजय सिंह कैंसर से पीड़ित थे. इसके बाद से वे लंबे समय से डिप्रेशन के शिकार थे. पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

Advertisment

सोसाइटी 2004 ए टावर में निवास कर रहे थे

उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे हैं. एक बेटा गुरुग्राम में नौकरी करता है. वहीं दूसरा बेटा ग्रेटर नोएडा की एक यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहा है. नोएडा पुलिस ने मीडिया सेल ने जानकारी दी कि सोमवार सुबह करीब 11:00 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सेक्टर 75 स्थित अपेक्स एंटीना सोसाइटी की 14वीं मंजिल से एक शख्स ने कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को मौके पर पहुंचकर पता चला कि मृतक 59 वर्षीय संजय सिंह हैं. वे सोसाइटी 2004 ए टावर में निवास कर रहे थे. 

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा

संजय सिंह के परिजनों का कहना है कि वह काफी वक्त से कैंसर जैसी घातक बीमारी से परेशान थे. इसके कारण उन्हें काफी तनाव था. संजय सिंह कैंसर की लास्ट स्टेज पर थे. इस वजह से वे तनाव में थे. परिजनों का कहना है कि उन्होंने तनाव के कारण सोसायटी की 14वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच हो रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें: यूपी में अवैध घोषित किए गए 10 से 25 हजार रुपये मूल्य वाले स्टांप पत्र, योगी कैबिनेट में लिए गए कई अहम फैसले

ghaziabad
Advertisment