/newsnation/media/media_files/2025/04/07/o6jfNldBVUCyqWmzty7p.jpg)
ordnance factory in muradnagar (social media)
गाजियाबाद के मुरादनगर में मौजूद आयुध निर्माण फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.फैक्ट्री के आधिकारिक ईमेल पर दोपहर एक बजे के आसपास यह धमकी भरा संदेश आया. धमकी में कहा गया कि दोपहर में दो बजे तक फैक्ट्री को बम से उड़ा दिया जाएगा. फैक्ट्री प्रशासन ने तुरंत पुलिस कमिश्नर को इसकी सूचना दी. इस मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और एसीपी मसूरी सर्कल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते की सहायता से फैक्ट्री परिसर की गहन तलाशी शुरू कर दी.
बाहरी लोगों के प्रवेश रोक दिया गया
सुरक्षा कारणों से फैक्ट्री परिसर में बाहरी लोगों के प्रवेश रोक दिया गया है. धमकी भरे ईमेल में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है. फैक्ट्री परिसर में कोने-कोने की जांच की जा रही है. एसीपी मसूरी लिपि नगायच ने इस मामले में बताया कि ओएफएम की मेल आईडी से एक मेल आया था. इसमें धमकी भरा मैसेज लिखा था, वहीं इस मामले में स्थानीय पुलिस, साइबर सेल और बीडीएस टीम साक्ष्य जुटाने में जुटे हुए हैं. आईपी ट्रैक होने के बाद कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल शांति व्यवस्था कायम है और जांच जारी है.
धमकी भरे ईमेल ने चिंता को बढ़ाया
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बम और गोले जैसे विस्फोटक बनाए जाते हैं. इस धमकी के बाद हड़कंप मच गया. सुरक्षा के लिहाज से स्थिति गंभीर मानी जा रही है. पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. आगे की कार्रवाई को लेकर सभी जरूरी साक्ष्य एकत्र किए गए हैं. उन्होंने बताया कि मुरादनगर थाना क्षेत्र में ऑर्डिनेंस फैक्टरी से पुलिस को बताया गया कि उन्हें एक धमकी भरा ईमेल मिला है. इस ईमेल में फैक्ट्री को उड़ाने की धमकी दी है. इसके बाद तुरंत पुलिस और साइबर सेल की टीम जांच में जुट चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: 26/11 Attack Accused: तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ, अमेरिकी SC ने रोक लगाने वाली अर्जी खारिज की
ये भी पढ़ें:Excise Duty: पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज डयूटी में बदलाव, सरकार ने प्रति लीटर 2 रुपये तक बढ़ाया