Excise Duty: पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज डयूटी में बदलाव, सरकार ने प्रति लीटर 2 रुपये तक बढ़ाया

Excise Duty: आठ अप्रैल से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ने वाली है. इस ड्यूटी से आम आदमी जेब पर असर पड़ सकता है. तेल कंपनियां कभी भी दामों में इजाफा कर सकती हैं.  

Excise Duty: आठ अप्रैल से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ने वाली है. इस ड्यूटी से आम आदमी जेब पर असर पड़ सकता है. तेल कंपनियां कभी भी दामों में इजाफा कर सकती हैं.  

author-image
Mohit Saxena
New Update
Petrol

Excise Duty: पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को बढ़ाया गया है. केंद्र सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी करते हुए पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को बढ़ाने का ऐलान किया है. यह एक्साइज ड्यूटी सीधे तौर पर आम आदमी की जेब पर असर करेगी. यह दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुकी है. अब देखना ये होगा कि क्या देश की तेल कंपनी पेट्रोल-डीजल के रेट को बढ़ाती हैं या वर्तमान समय में जो रेट है, उसी कीमत पर लोगों को पेट्रोल-डीजल मिलेगा? 

Advertisment

कमाई बढ़ाने को लेकर फैसला 

इंटरनेशनल मार्केट में बीते कुछ दिनों से कच्चे तेल के दाम 15 प्रतिशत तक कम हो चुके हैं. एक आंकड़े के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 बैरल कच्चे तेल के दाम 63.34 डॉलर तक पहुंच चुके हैं. ये अपने आप में  सबसे निचले स्तर पर है. इस तरह से पेट्रोल-डीजल सप्लाई करने वाली कंपनियों का मुनाफा बढ़ा है. इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने अपनी कमाई को बढ़ाने का निर्णय लिया है. अब सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को दो रुपये बढ़ाने का निर्णय लिया है.  

क्या महंगाई पर पड़ेगा असर? 

यह एक्साइज ड्यूटी मंगलवार यानी आठ अप्रैल से लागू होगी. इसका असर सीधे कंपनियों पर पड़ सकता है. अब देखना ये होगा कि तेल कंपनियां इस पर क्या रियेक्ट करती हैं. वे पेट्रोल-डीजल के दाम को बढ़ाती हैं या नहीं. कही इसका बोझ आम लोगों पर तो नहीं पड़ने वाला है. तेल कंपनियां अगर रेट को बढ़ाती हैं तो इससे महंगाई भी बढ़ सकती है. 

बीते साल दो रुपये कम हुए दाम 

आपको बता दें ​कि तेल कंपनियों ने अंतिम बार बीते साल 15 मार्च को पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव किया था. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल-डीजल के दामों में दो रुपये कम किए थे. इसके बाद देश के चारों महानगरों  में पेट्रोल-डीजल के दाम फ्लैट 2 रुपए तक कमी आई. इस समय में राजधानी में पेट्रोल के दाम 100 रुपए से कम है. वहीं महानगरों में चेन्नई, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए से अधिक बनी हुई है. 

Latest Petrol Diesel News Petrol Diesel excise duty Delhi Petrol Diesel Rate
      
Advertisment