/newsnation/media/media_files/2025/02/16/C2080CSMz4GaTX2KadBK.jpg)
Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi (Photo: Social Media)
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य और दिव्य आयोजन हो रहा है. 45 दिन चलने वाले महाकुंभ में अभी 10 दिन बाकी है. लेकिन अब तक 52 करोड़ से अधिक लोगों ने मां गंगा में डुबकी लगा ली है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज तक महाकुंभ पहुंच रहे हैं. अब खबर आई है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी महाकुंभ आने वाले हैं.
जानें कब जाएंगे राहुल-प्रियंका
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इटावा में बताया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी 19 फरवरी को महाकुंभ जाएंगे. कांग्रेस नेता अजय राय ने राहुल-प्रियंका के साथ हम सब महाकुंभ जाएंगे. वहां हर-हर महादेव का जयकारा लगाएंगे.
#WATCH | On INDIA Alliance, UP Congress president Ajay Rai says, "It was our decision to go ahead strongly there (in Delhi Elections). Our vote percentage has gone up & our strength has been enhanced..."
— ANI (@ANI) February 16, 2025
"We are going there on 19th February. Har Har Mahadev hoga," he says when… pic.twitter.com/eCD1ASmbSB
ये खबरें भी पढ़ें- NDLS Stampede: ‘दो ट्रेनें कैंसिल तो दो लेट’, इस वजह से हुई भारी भीड़, प्रयागराज एक्सप्रेस में चढ़ते वक्त मची भगदड़
नई दिल्ली हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर उन्होंने कहा कि ये बहुत दुखदाई घटना है. ऐसा नहीं होना चाहिए था. बता दें, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात भगदड़ मच गई थी. भगदड़ मचने से अब तक 18 लोगों की मौत हो गई है.
ये खबरें भी पढ़ें- NDLS Stampede: राष्ट्रपति से लेकर PM मोदी और सीएम ने भगदड़ पर जताया दुख, रेल मंत्री ने दिया हर संभव मदद का भरोसा
महाकुंभ में कल 1.36 करोड़ लोगों ने किया स्नान
महाकुंभ मेला प्रशासन से बताया कि शनिवार को रात आठ बजे तक कुल 1.36 करोड़ श्रद्धालुओं ने मां गंगा और संगम में स्नान किया. अब तक कुल 52.83 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं.
ये खबरें भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 48 घंटे तक का लग रहा है जाम, पेट्रोल खत्म होने पर ये तरीका आ सकता है काम