/newsnation/media/media_files/2025/02/16/qwyCONuawwNQsRumo6XO.png)
NDLS Stampede
NDLS Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई. भगदड़ मचने से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र से लेकर उत्तराखंड और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों ने भी दुख जताया है. हादसे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी दुख प्रकट किया है.
राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुख
राष्ट्रपति मुर्मू ने एक्स पर एक पोस्ट करके कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने और भगदड़ में मारे गए लोगों की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.
Deeply anguished to know about the loss of lives in a stampede at New Delhi Railway station. I extend my heartfelt condolences to the bereaved families and pray for speedy recovery of those injured.
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 16, 2025
प्रधानमंत्री बोले- हादसे से परेशान हूं
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भगदड़ की घटना से परेशान हूं. अपनों को खोने वाले परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. मैं घायलों के जल्द ठीक होने के लिए कामना करता हूं. अधिकारी प्रभावितों की हर संभव मदद कर रहे हैं.
Distressed by the stampede at New Delhi Railway Station. My thoughts are with all those who have lost their loved ones. I pray that the injured have a speedy recovery. The authorities are assisting all those who have been affected by this stampede.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 15, 2025
ये भी पढ़ें- NDLS Stampede: ‘दो ट्रेनें कैंसिल तो दो लेट’, इस वजह से हुई भारी भीड़, प्रयागराज एक्सप्रेस में चढ़ते वक्त मची भगदड़
रेल मंत्री ने प्रभावितों की हर संभव मदद करने का दिया भरोसा
वहीं हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भगदड़ की घटना से दुखी हूं. जिन लोगों ने अपने संबंधियों को हादसे में खोया है, उनके लिए मैं प्रार्थना करता हूं. रेलवे की पूरी टीम प्रभावितों की मदद के लिए काम कर रही है.
Deeply saddened by the unfortunate stampede that occurred at New Delhi Railway Station. My prayers are with all those who have lost their loved ones. The entire team is working to assist all those who have been affected by this tragic incident.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) February 15, 2025
अमित शाह ने भी जताया दुख
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हादसे के बारे में मैंने रेल मंत्री सहित अन्य अधिकारियों से बात की है. दिल्ली के उप राज्यपाल और पुलिस कमिश्नर से बात की है, सभी व्यक्तियों को हर संभव मदद पहुंचाने को कहा है. मैं हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के संबंध में रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी व अन्य संबंधित अधिकारियों से बात की। दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर सभी को हर संभव सहायता पहुँचाने के निर्देश दिए। इस दुर्घटना में जान गँवाने वाले लोगों के परिवारजनों के…
— Amit Shah (@AmitShah) February 15, 2025
क्या बोले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री?
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है. हादसे में अब तक कई लोगों की जान चली गई है, ये बहुत कष्टदायक है. भगवान दिवंगतों को अपने श्रीचरणों में जगह दे. मैं प्रार्थना करता हूं कि शोकाकुल परिवार को ये कष्ट सहने की शक्ति मिले. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई लोगों के हताहत होने की सूचना अत्यंत पीड़ादायक है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 15, 2025
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारजनों के साथ हैं।…
क्या बोले हरियाणा के मुख्यमंत्री
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सैनी ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ है. हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. ये बहुत दुखद है. भगवान दिवंगतों को अपने श्रीचरणों में जगह दें और शोकाकुल परिवार को दुख सहने की ताकत दें. घायल जल्द से जल्द स्वस्थ्य हो जाएं, मैं ऐसी प्रार्थना करता हूं.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई लोगों के हताहत होने की सूचना अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) February 16, 2025
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
मेरी संवेदनाएं…
रेलवे ने किया मुआवजे का एलान
भारतीय रेलवे ने हादसे के प्रभावितों के लिए मुआवजे का एलान किया है. मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे. गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 2.5 लाख रुपये मुआवजे के रूप में दिया जाएगा. वहीं, मामूली रूप से घायल हुए लोगों की एक लाख रुपये की मदद दी जाएगी.
Rs 10 lakh compensation has been announced to the families of the deceased who lost their lives in the New Delhi Railway Station stampede yesterday. Rs 2.5 lakh compensation to the seriously injured and Rs 1 lakh to the minor injured: Indian Railways
— ANI (@ANI) February 16, 2025