NDLS Stampede: राष्ट्रपति से लेकर PM मोदी और सीएम ने भगदड़ पर जताया दुख, रेल मंत्री ने दिया हर संभव मदद का भरोसा

NDLS Stampede: नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रभावितों की हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

NDLS Stampede: नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रभावितों की हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
President Murmu PM Modi Ashwini Vaishnaw Reacts on NDLS Stampede

NDLS Stampede

NDLS Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई. भगदड़ मचने से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है.  इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र से लेकर उत्तराखंड और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों ने भी दुख जताया है. हादसे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी दुख प्रकट किया है. 

राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुख

Advertisment

राष्ट्रपति मुर्मू ने एक्स पर एक पोस्ट करके कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने और भगदड़ में मारे गए लोगों की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं. 

प्रधानमंत्री बोले- हादसे से परेशान हूं

इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भगदड़ की घटना से परेशान हूं. अपनों को खोने वाले परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. मैं घायलों के जल्द ठीक होने के लिए कामना करता हूं. अधिकारी प्रभावितों की हर संभव मदद कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- NDLS Stampede: ‘दो ट्रेनें कैंसिल तो दो लेट’, इस वजह से हुई भारी भीड़, प्रयागराज एक्सप्रेस में चढ़ते वक्त मची भगदड़

रेल मंत्री ने प्रभावितों की हर संभव मदद करने का दिया भरोसा

वहीं हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भगदड़ की घटना से दुखी हूं. जिन लोगों ने अपने संबंधियों को हादसे में खोया है, उनके लिए मैं प्रार्थना करता हूं. रेलवे की पूरी टीम प्रभावितों की मदद के लिए काम कर रही है. 

अमित शाह ने भी जताया दुख

वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हादसे के बारे में मैंने रेल मंत्री सहित अन्य अधिकारियों से बात की है. दिल्ली के उप राज्यपाल और पुलिस कमिश्नर से बात की है, सभी व्यक्तियों को हर संभव मदद पहुंचाने को कहा है. मैं हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं. 

क्या बोले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री?

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है. हादसे में अब तक कई लोगों की जान चली गई है, ये बहुत कष्टदायक है. भगवान दिवंगतों को अपने श्रीचरणों में जगह दे. मैं प्रार्थना करता हूं कि शोकाकुल परिवार को ये कष्ट सहने की शक्ति मिले. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. 

क्या बोले हरियाणा के मुख्यमंत्री

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सैनी ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ है. हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. ये बहुत दुखद है. भगवान दिवंगतों को अपने श्रीचरणों में जगह दें और शोकाकुल परिवार को दुख सहने की ताकत दें. घायल जल्द से जल्द स्वस्थ्य हो जाएं, मैं ऐसी प्रार्थना करता हूं. 

रेलवे ने किया मुआवजे का एलान

भारतीय रेलवे ने हादसे के प्रभावितों के लिए मुआवजे का एलान किया है. मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे. गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 2.5 लाख रुपये मुआवजे के रूप में दिया जाएगा. वहीं, मामूली रूप से घायल हुए लोगों की एक लाख रुपये की मदद दी जाएगी.

New delhi railway station Mahakumbh Mela 2025 Mahakumbh Mahakumbh 2025 New Delhi Railway Station Stampede NDLS Stampede
Advertisment