NDLS Stampede: ‘दो ट्रेनें कैंसिल तो दो लेट’, इस वजह से हुई भारी भीड़, प्रयागराज एक्सप्रेस में चढ़ते वक्त मची भगदड़

NDLS Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई. भगदड़ में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. आखिर भगदड़ मची कैसे और कैसे स्टेशन पर इतनी भीड़ इकट्ठी हुई, आइये जानते हैं.

NDLS Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई. भगदड़ में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. आखिर भगदड़ मची कैसे और कैसे स्टेशन पर इतनी भीड़ इकट्ठी हुई, आइये जानते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
NDLS Stampede reason in hindi mahakumbh 2025 New Delhi Railway Station

NDLS Stampede

NDLS Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर मची भगदड़ में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. स्टेशन पर भीड़ महाकुंभ जाने के लिए हुई थी. प्रयागराज जाने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाईं थीं, जिससे भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. इस वजह से प्लेटफॉर्म नंबर- 14 और 16 पर भगदड़ मच गई. घटना की जानकारी रात 9.55 बजे मिली, जिसके बाद रेलवे प्रशासन इकट्ठा हो गया. सुरक्षाकर्मी और रेलवे प्रशासन इसके बाद मौके पर पहुंचे. 

Advertisment

दिल्ली पुलिस ने मामले में कहा कि प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी, इस वजह से वहां भीड़ थी. भुवनेश्वर राजधानी और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस भी लेट थीं. इस वजह से इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13 और 14 पर मौजूद थे. रेलवे ने हर घंटे के हिसाब से 1500 जनरल टिकटें बेचीं. ज्यादा भीड़ होने की वजह से लोग बेकाबू हो गए. इस वजह से प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 16 के पास भगदड़ मची.

दो ट्रेनें रद्द हो गईं

बता दें, कहा जा रहा है कि प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनें रद्द हो गईं थीं. अचानक ट्रेन कैंसल होने की घोषणा की गई. जिससे लोग घबरा गए और अफरा-तफरी मच गई. इस वजह से भगदड़ मच गई. 

जानें क्या बोले चश्मदीद?

मामले में यात्रियों का कहना है कि अगर हम लोगों को स्टेशन के बाहर रोका जा रहा है तो ट्रेन को भी रुकवाना चाहिए. ऐसा थोड़ी है कि आप हमें बाहर रोक लो और ट्रेन आए-जाए. वहीं एक और यात्री ने बताया कि मैं एक घंटे पहले से प्लेटफॉर्म पर खड़ा था पर भीड़ इतनी थी कि मैं उस पर चढ़ ही नहीं पाया. टॉयलेट में, सीढ़ियों पर हर जगह लोग ही लोग थे. यात्रियों को संभालने और यात्रियों को ढंग से ट्रेन पर चढ़ाने के लिए स्टेशन पर कोई भी मौजूद नहीं था.  

बेहोशी के हालात में लेकर गए अस्पताल

एनजेपी अस्पताल में 14 लोगों को भर्ती कराया गया है. घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं. सूत्रों का कहना है कि लोगों को बेहोशी में ही अस्पताल ले जाया गया था. उत्तर रेलवे के सीपीआरओ का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है. दिल्ली पुलिस और आरपीएफ घटनास्थल पर है. घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. अचानक हुई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

New delhi railway station Mahakumbh Mahakumbh 2025 Mahakumbh 2025 News in Hindi Mahakumbh 2025 Latest News New Delhi Railway Station Stampede NDLS Stampede
      
Advertisment