प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. 13 फरवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा. लगभग 45 दिन वाले महाकुंभ में 40 से 45 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद थी पर अभी 14 दिन बाकी है और अब तक 42 करोड़ से अधिक लोगों ने महाकुंभ में गंगा स्नान कर लिया है. इसलिए अब उम्मीद है कि 26 फरवरी तक 55 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.
श्रद्धालुओं के भारी संख्या में आने से सड़कों पर लंबा-लंबा जाम लग रहा है. लोग 48-50 घंटे तक जाम में फंसे हुए हैं. आप भी अगर ऐसे में ट्रैफिक में फंस जाते हैं और आपकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो जाता है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है.
ऐसे मांग सकते हैं मदद
सड़कों पर घटों बिताने के बाद भी गाड़ियां कुछ ही मीटर का सफर तय कर पा रही हैं. ऐसे में पेट्रोल खत्म होने पर आपके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है. ऐसे में आपको आपातकालीन सहायता केंद्र, स्थानीय प्रशासन या फिर ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद मांग सकते हैं. इसके अलावा, आप अगल-बगल के अन्य वाहनों से, जिनके पास पेट्रोल एक्स्ट्रा है, उनसे पेट्रोल मांग सकते हैं.
पैदल निकल जाएं पेट्रोल पंप
प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र तक आने के अलग-अलग रूटों पर पिछले कई घंटों से जाम लगा हुआ है. आपकी गाड़ी में अगर पेट्रोल खत्म हो जाता है तो आप पैदल जाकर भी नजदीकी पेट्रोल पंप से पेट्रोल खरीद सकते हैं.
पेट्रोल टैंक फुल करवाके ही घर से बाहर निकलें
प्रयागराज जाते वक्त आप ध्यान रखें कि जब भी आप किसी जाम में फंसे तुरंत गाड़ी का इंजन बंद कर दें. प्रयागराज के लिए जाएं तो आप टैंक फुल करवाकर ही निकलें. आपको हमेशा ध्यान रखना है, जब भी दूर का सफर करें, तो हमेशा गाड़ी का टैंक फुल करवाया हुआ हो.