Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश में महाकुंभ हो रहा है. इस भव्य और दिव्य आयोजन में देश-दुनिया से श्रद्धालु आ रहे हैं. 35 करोड़ से अधिक लोग अब तक मां गंगा में डुबकी लगा चुके हैं. अमृत स्नान तो खत्म हो गए हैं लेकिन श्रद्धालु अब भी आ रहे हैं. 26 फरवरी तक महाकुंभ चलेगा. महाकुंभ आने के लिए लोग सबसे ज्यादा ट्रेनों का इस्तेमाल कर रहे हैं. रेलवे श्रद्धालुओं के लिए बहुत सारी स्पेशल ट्रेनें चला रहा है.
गोवा सरकार ने हाल में महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए तीन निशुल्क ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इन ट्रेनों से महाकुंभ जाने वाले लोगों को फ्री में नाश्ता-खाना भी दिया जाएगा. महाकुंभ में इन ट्रेन के श्रद्धालुओं को 24 घंटे बिताने का मौका मिलेगा. इसके बाद ट्रेन उन्हें प्रयागराज से वापस गोवा लेकर आएगी.
महाकुंभ की ये खबर भी पढ़ें- ‘सोशल मीडिया की रिपोर्टें फर्जी’, महाकुंभ पहुंचे श्रद्धालुओं ने की PM मोदी-CM योगी की प्रशंसा; भगदड़ पर दी ये प्रतिक्रिया
इन लोगों को मिलेगा फ्री में सफर करने का मौका
गोवा सरकार राज्य के श्रद्धालुओं को फ्री में प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करवाएगी. छह फरवरी को राज्य से पहली ट्रेन रवाना हुई. खुद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हरी झंडी दिखाई. राज्य सरकार की फ्री ट्रेन सेवा का फायदा 18 साल से लेकर 60 साल तक के लोगों को मिलेगा. सिर्फ गोवा के नागरिक ही योजना का लाभा ले पाएंगे. खास बात है कि सरकार की इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हें ही मिलेगा, जो रारीरिक रूप से स्वस्थ्य हैं.
महाकुंभ की ये खबर भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: बसंत पंचमी पर महाकुंभ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सुबह 8 बजे तक 41.90 लाख ने लगाई संगम में डुबकी
अभी दो ट्रेनें और चलेंगी
गोवा सरकार कुल तीन ट्रेनें फ्री में चला रही है. पहली ट्रेन तो छह फरवरी को रवाना कर दिया गया है. अगला ट्रेन 13 फरवरी को चलाई जाएगी. इसके बाद आखिरी और तीसरी ट्रेन 21 फरवरी को प्रयागराज जाएगी.
महाकुंभ के सेक्टर 18 में ल गई थी आग
बता दें, महाकुंभ में शुक्रवार को आग लग गई थी. आग सेक्टर 18 में लगी थी. हालांकि, पुलिस और दमकल की मुस्तैदी से आग पर काबू पर लिया गया.
महाकुंभ की ये खबर भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में जाने का मन है? टिकट न मिलने से परेशान तो अब ऐसे मिलेगा छुटकारा