महाकुंभ: पुल के ऊपर गुजरती ट्रेन से द‍िखा आग का भीषण रूप, सामने आया वीड‍ियो

वीड‍ियो में द‍िख रहा है क‍ि प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ मेले का दृश्‍य द‍िख रहा है. पुल‍ पर से ट्रेन गुजर रही है और ट्रेन के अंदर बैठा यात्री आराम से महाकुंभ का वीड‍ियो बना रहा था. वीड‍ियो र‍िकॉर्ड होते समय ही वह दृश्‍य कैप्‍चर हो गया.

वीड‍ियो में द‍िख रहा है क‍ि प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ मेले का दृश्‍य द‍िख रहा है. पुल‍ पर से ट्रेन गुजर रही है और ट्रेन के अंदर बैठा यात्री आराम से महाकुंभ का वीड‍ियो बना रहा था. वीड‍ियो र‍िकॉर्ड होते समय ही वह दृश्‍य कैप्‍चर हो गया.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
mahakumbh fire broke out prayagraj viral vido

महाकुंभ: पुल के ऊपर गुजरती ट्रेन से द‍िखा आग का भीषण रूप, सामने आया वीड‍ियो Photograph: (Social media )

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में रव‍िवार को भीषण आग लग गई ज‍िसमें कई टेंट धूं-धूं करके जलते नजर आए. इस घटना का एक ऐसा वीड‍ियो सामने आया है जहां ट्रेन में बैठे एक यात्री ने इसका वीड‍ियो बना ल‍िया था. पुल‍ के ऊपर से गुजरती ट्रेन में क‍िसी यात्री ने यह वीडियो बनाया था जो अब सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisment

वीड‍ियो में द‍िख रहा है क‍ि प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ मेले का दृश्‍य द‍िख रहा है. पुल‍ पर से ट्रेन गुजर रही है और ट्रेन के अंदर बैठा यात्री आराम से महाकुंभ का वीड‍ियो बना रहा था. वीड‍ियो र‍िकॉर्ड होते समय ही वह दृश्‍य कैप्‍चर हो गया ज‍िसमें टेंट जलते हुए द‍िखाई दे रहे हैं. वीड‍ियो में यह भी द‍िख रहा है क‍ि उस समय आग बुझाने का प्रयास भी हो रहा है. 

ये भी पढ़ें: 'IIT बाबा' का नाम सुनते ही गुस्‍से में आ गए जूना अखाड़ा के सच‍िव, महाकुंभ में वायरल बाबा की खोल कर रख दी सच्‍चाई

गीता प्रेस का श‍िव‍िर जला

यह आग महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में लगी थी. इसी जगह अखिल भारतीय धर्म संघ और गीता प्रेस का संयुक्त शिविर था.इसी के पास आग लगी थी ज‍िसमें गीता प्रेस का श‍िव‍िर काफी हद तक जल गया. हालांक‍ि इसमें क‍िसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

ये भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump को द‍िया जा रहा अनोखा ग‍िफ्ट, 19 द‍िन की कड़ी मेहनत से हुई तैयार पेंट‍िंग

सिलेंडर ब्लास्ट से लगी है आग 

बता दें क‍ि प्रयागराज में महाकुंभ के मेला क्षेत्र में शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई थी. शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में ये आग लगी थी ज‍िसमें गीता प्रेस के करीब 180 कॉटेज आग में जल गए. अफसरों के मुताबिक, खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था.  इसके बाद कई सिलेंडर ब्लास्ट हो गए. आग बुझाने के लिए 12 फायर ब्रिगेड भेजी गई थीं. फायर ब्रिगेड ने आग पर एक घंटे के भीतर काबू पा लिया. बताया जा रहा है क‍ि आग से करीब 500 लोगों को बचाया गया.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ: चिमटा वाले बाबा को फिर आया गुस्सा, YouTuber के कान पर मारा'चटाक'

Viral Video UP News CM Yogi up news in hindi hindi Latest UP News in Hindi up news in hindi Mahakumbh Mela 2025 Fire Mahakumbh Mahakumbh 2025 up news in hindi live update mahakumbh at prayagraj Mahakumbh 2025 News in Hindi Mahakumbh 2025 Latest News Allahabad Mahakumbh mela Mahakumbh 2025 Live Updates
      
Advertisment