/newsnation/media/media_files/2025/01/19/XcvPlYG1eXWVQ20ClSDP.png)
महाकुंभ: चिमटाा वाले बाबा को फिर आया गुस्सा, YouTuber के कान पर मारा'चटाक' Photograph: (Social media )
Chimta wale baba beat the youtuber : महाकुंभ वैसे तो आस्था और भक्ति का संगम है लेकिन आज के दौर में यह कई लोगों के फेमस होने का भी कारण बन रहा है. महाकुंभ में आए बाबाओं के बारे में हर कोई जानना चाहता है. कोई बाबाओं की तारीफ कर रहा है तो कोई उनकी पोल खोलने में लगा है. इससे कुछ बाबा खुश हो रहे हैं तो कुछ नाराज. ऐसा ही वाकया महाकुंभ में देखने को मिला जब एक बाबा ने यूट्यूबर की जमकर पिटाई कर दी.
दरअसल, महाकुंभ में आस्था और अध्यात्म का संगम देखने के लिए दुनियाभर से मीडिया आई है. वहीं, यूट्यूबर भी यहां अपनी रिपोर्टिंग के लिए पहुंचे हुए हैं. कवरेज के दौरान कई यूट्यूबर को बाबा के गुस्से का सामना करना पड़ा, जिनका वीडियो वायरल हुआ. इसी कड़ी में एक बाबा का वीडियो , जिसमें वह एक यूट्यूबर को चिमटे से मारते हुए दिखाई दिए थे.
ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack Case: हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा
9 सालों से एक हाथ उठाकर कर रहे तपस्या
जिन बाबा के साथ यह घटना हुई, उनका नाम है महंत महाकाल गिरी बाबा, जो 9 सालों से एक हाथ उठाकर तपस्या कर रहे हैं. ऐसे में जब एक यूट्यूबर ने उन्हीं के पास जाकर बाबा के बारे में बोलना शुरू किया तो बाबा को गुस्सा आ गया और यूट्यूबर को पीट दिया. फिर यूट्यूबर के माइक पर ही अपनी बात कहने लगे. बाबा ने यह भी चिल्लाते हुए कहा कि न्यूज वालों ने उन्हें बदनाम कर दिया.
महाकुंभ: चिमटे वाले बाबा को फिर आया गुस्सा, YouTuber के कान पर मारा'चटाक' #MahaKumbh#viralvideo#baba#YouTuberpic.twitter.com/HTzzX1N1Th
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) January 19, 2025
ये भी पढ़ें: RG Doctor Kar Rape-Murder Case: ‘वो बुरा नहीं है’, सुनें- संजय रॉय को दोषी ठहराए जाने पर क्या बोलीं उसकी मां
महाकुंभ में वायरल हो रहे बाबा
बता दें कि 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू हुए महाकुंभ में साधु-संतों को डेरा लगा हुआ है. इसी महाकुंभ में कई बाबा अपने अनोखी वेशभूषा और कामों से वायरल भी हो रहे हैं जिनमें से आईआईटी वाले बाबा, चाबी वाले बाबा, कबूतर वाले बाबा, गोल्डन बाबा, पायलट बाबा, बोनट वाले बाबा, रबड़ी वाले बाबा, कांटे वाले बाबा वायरल हो रहे हैं. इन्हें देखने और इनका इंटरव्यू लेने के लिए महाकुंभ में भीड़ लगी हु्ई है और कई यूट्यूबर इस मौके को भुनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे, जिनमें से कुछ पिट भी रहे हैं.
ये भी पढ़ें:महिलाओं के लिए मोदी सरकार चलाती है इतनी सारी स्कीम्स, आज ही उठाएं योजना का फायदा