Magh Mela Fire: माघ मेले में लगी भीषण आग, 15 टेंट और 20 दुकानें जलकर राख, कड़ी मश्क्कत के बाद पाया काबू

Magh Mela Fire: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी माघ मेले में अचानक आग लग गई, जिसके चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे की सूचना प्रशासन को लगी और मौके पर दमकल विभाग को भेजा.

Magh Mela Fire: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी माघ मेले में अचानक आग लग गई, जिसके चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे की सूचना प्रशासन को लगी और मौके पर दमकल विभाग को भेजा.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Magh Mela fire

Magh Mela fire

Magh Mela 2026: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में मंगलवार 13 जनवरी को अचानक आग लगने की खबर है. शुरुआती जानकारी के अनुसार यहां शाम को सेक्टर 5 स्थित मेले क्षेत्र के एक शिविर में आग लगने से भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि आग की लपटें इतनी भयंकर थीं, जिसे देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई. 

Advertisment

प्रशासन को जैसे ही सूचना मिली वैसे ही मौके पर पुलिस और अग्निशमन दल के कर्मी भी पहुंच गए. हालांकि, किसी के हताहत होने की भी खबर नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार आग लगने के पीछे का कारण शार्ट सर्किट सामने आया है. वहीं, शिविर में लगे 15 टेंट भी जलकर राख हो गए, जिनमें करीब 50 कल्पवासी थे.

20 दुकानें जलकर राख

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग इतनी भीषण थी कि नारायण शुक्ला धाम शिविर के सभी शिविरों तक फैल गई थी. ऐसे में लोगों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इसके अलावा कल्पवासी शिविर के बाहर लगी 20 दुकानें भी चपटे में आ जाने से जलकर राख हो गईं.

यह भी पढ़ें: Magh Mela 2026: माघ-मेले में राम भक्ति का अनोखा मंजर, केसरिया हेलमेट पहन स्कूटी पर सवार दिखें संत

कब तक चलेगा माघ मेला

इस माघ मेले 2026 की शुरुआत 3 जनवरी से हुई है और यह 15 फरवरी तक जारी रहेगा. व्यवस्था की बात करें तो यहां प्रशासन ने सुरक्षा, स्वच्छता, ट्रैफिक और पार्किंग के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं. ठंडी हवाओं और कोहरे के बीच भी हजारों की तादाद में भक्त यहां आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं.  इसके साथ ही यहां कल्पवास करने वाले श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में हैं. संगम घाटों पर स्नान के साथ भजन-कीर्तन और धार्मिक प्रवचन भी जारी हैं.

यह भी पढ़ें: महाकुंभ की Harsha Richhariya तंग आ गईं! बोलीं- मैं सीता नहीं हूं, सनातन धर्म को छोड़ने का लिया फैसला

यह भी पढ़ें: Magh Mela 2026: 6 साल की उम्र में वेद-गीता का ज्ञान रखने वाले श्रीश बाहुबली महाराज कौन? माघ मेले में हुए वायरल

Prayagraj Magh Mela 2026
Advertisment