Magh Mela 2026: 6 साल की उम्र में वेद-गीता का ज्ञान रखने वाले श्रीश बाहुबली महाराज कौन? माघ मेले में हुए वायरल

Magh Mela 2026: माघ मेले में इन दिनों कई संत-साधु पहुंचे हुए हैं. इन्हीं में से एक बाल राम श्रीश बाहुबली महाराज भी है, जिनकी आयु मात्र 6 वर्ष है. उन्हें गीता के श्लोक कंठस्थ है. आइए जानते हैं इनके बारे में.

Magh Mela 2026: माघ मेले में इन दिनों कई संत-साधु पहुंचे हुए हैं. इन्हीं में से एक बाल राम श्रीश बाहुबली महाराज भी है, जिनकी आयु मात्र 6 वर्ष है. उन्हें गीता के श्लोक कंठस्थ है. आइए जानते हैं इनके बारे में.

author-image
Namrata Mohanty
New Update
magh mela 2026

Photograph: (Google)

Magh Mela 2026: प्रयागराज में इस समय माघ मेले की धूम मची हुई है. संगम तट पर साधु-संतों का जमावड़ा लगा हुआ है, जिनके अलग-अलग रंग-स्वरूप मेले की शोभा को दोगुना कर रहे हैं. इस बीच एक छह वर्ष का बाल राम श्रीश बाहुबली महाराज खूब चर्चाएं बटोर रहा है. वे अपने अनोखे अंदाज को लेकर सबका ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. बता दे कि श्रीश बाहुबली महाराज  श्रृंगवेरपुर धाम से आए हैं.

Advertisment

रटे हुए हैं गीता के श्लोक

बाल राम श्रीश बाहुबली महाराज को भगवद्गीता के तमाम श्लोक रटे हुए हैं. उनके उच्चारण से वहां पहुंचे साधु-संत मंत्रमुग्ध हो रहे हैं. श्रीश बाहुबली ने बताया कि उनका उद्देश्य धर्म का प्रचार करना है. सनातन धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करना है. उन्होंने बताया कि वे प्रति दिन गंगा मां की आरती करते हैं. 

ये भी पढ़ें- Magh Mela 2026: कौन है सतुआ बाबा? माघ मेले में लाए 3 करोड़ की लैंड रोवर डिफेंडर कार, CM योगी के खास

बाल राम के रूप में देते हैं दर्शन

बताया जा रहा है कि जब छह साल के बाल राम श्रीश बाहुबली महाराज श्री राम की वेशभूषा में निकलते हैं और लोगों को आशीर्वाद देते हैं, तो उनसे आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों की भीड़ लग जाती है. उनकी तोतली जुबान से धर्म और अध्यात्म की बातें बड़े उपदेश देती है.

भगवान राम से गहरा संबंध

श्रीश बाहुबली महाराज पहली कक्षा के छात्र हैं. वे प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम से आए हैं. इस जगह से श्रीराम का नाता है. कथाओं के अनुसार, राजा दशरथ ने यहीं पुत्रेष्टि यज्ञ किया था. भगवान राम के परम मित्र निषादराज भी यहीं रहते थे और यहीं उनकी भेंट राम से हुई थी. इस जगह से ही भगवान श्रीराम ने राजसी वेशभूषा का त्याग कर वनवासी जीवन शुरू किया था. बाल राम श्रीश बाहुबली महाराज कुछ सालों पहले भी सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भगवान राम का बाल रूप धारण कर लोगों को दर्शन दिए थे. 

ये भी पढ़ें- Magh Mela 2026: माघ-मेले में राम भक्ति का अनोखा मंजर, केसरिया हेलमेट पहन स्कूटी पर सवार दिखें संत

Magh Mela 2026
Advertisment