Magh Mela 2026: कौन है सतुआ बाबा? माघ मेले में लाए 3 करोड़ की लैंड रोवर डिफेंडर कार, CM योगी के खास

Magh Mela 2026: माघ मेला 2026 में सतुआ बाबा अपनी 3 करोड़ रुपये वाली लैंड रोवर डिफेंडर कार से काफी चर्चा में आ गए हैं. कहा जा रहा है कि जगतगुरु महामंडलेश्वर संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा सीएम योगी का काफी खास है.

author-image
Akansha Thakur
New Update

Magh Mela 2026: माघ मेला 2026 में सतुआ बाबा अपनी 3 करोड़ रुपये वाली लैंड रोवर डिफेंडर कार से काफी चर्चा में आ गए हैं. कहा जा रहा है कि जगतगुरु महामंडलेश्वर संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा सीएम योगी का काफी खास है.

Magh Mela 2026: प्रयागराजकेसंगमतटपरमाघमेला 2026 कीभव्यता देखने को मिल रही है. माघ मेले में साधु-संतों के साथ ही श्रद्धालुओं का स्नान जारी है. इसी बीच माघ मेला से एक युवा संत अपनी 3 करोड़ रुपये वाली लैंडरोवरडिफेंडर कार की वजह से चर्चा में छाए हुए हैं. गतगुरुमहामंडलेश्वर संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा का स्टाइल और उनकी लग्जरी गाड़ी की वजह से चर्चा में हैं. चलिए इस वीडियो में जानते हैं कि आखिर कौन हैं ये सतुआ बाबा और इनका सीएम योगी से क्या रिश्ता है?

Advertisment

यह भी पढ़ें: Magh Mela 2026: हड्डी चबाने वाले साधु से 3 फुट वाले अघोरी बाबा तक... माघ मेले में दिखा संतों का अनोखा नजारा

Magh Mela 2026
Advertisment