महाकुंभ की Harsha Richhariya तंग आ गईं! बोलीं- मैं सीता नहीं हूं, सनातन धर्म को छोड़ने का लिया फैसला

Harsha Richhariya Leaves Sanatan Dharma: महाकुंभ 2025 से चर्चा में आईं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हर्षा रिछारिया एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं हैं. हाल ही में इंफ्लुएंसर ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वो अब सनातन धर्म छोड़ रही हैं.

Harsha Richhariya Leaves Sanatan Dharma: महाकुंभ 2025 से चर्चा में आईं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हर्षा रिछारिया एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं हैं. हाल ही में इंफ्लुएंसर ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वो अब सनातन धर्म छोड़ रही हैं.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Harsha Richhariya mahakumbh fame attend prayagraj magh mela now announced leaving sanatan Dharma

Harsha Richhariya Photograph: (Instagram)

Harsha Richhariya Leaves Sanatan Dharma: महाकुंभ 2025 से चर्चा में आईं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हर्षा रिछारिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में इंफ्लुएंसर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जहां हर्षा रिछारिया इमोशनल होकर और लोगों से तंग आकर कहती हैं कि, 'मैं मां सीता नहीं हूं जो अग्नि परीक्षा दूंगी.' जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisment

'मैं कोई गलत काम नहीं कर रही थी'

इंफ्लुएंसर हर्षा रिछारिया ने इस वायरल वीडियो में बताया कि वो बहुत परेशान हो गई हैं. इंफ्लुएंसर ने कहा कि, 'प्रयागराज महाकुंभ 2025 से शुरू हुई एक कहानी, जो अब खत्म हो रही है, या खत्म होने को है. एक साल में मैंने काफी विरोध का सामना किया है. प्रयागराज से शुरू हुआ था वो विरोध, लगा था कि अब खत्म होगा, महाकुंभ के बाद खत्म होगा. लेकिन मैंने धर्म के रास्ते पर चलते हुए जो कुछ भी करने की कोशिश की मेरा विरोध हुआ. मैं कोई गलत काम नहीं कर रही थी, मैं कोई चोरी नहीं कर रही थी, मैं कोई रेप नहीं कर रही थी. मैं जो भी धर्म के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए कर रही थी उसे रोका गया.'

हर्षा रिछारिया ने वीडियो में आगे कहा कि, 'मेरा मनोबल तोड़ा गया. जिनको लगता है कि मैंने महाकुंभ के जरिए धर्म को धंधा बनाकर करोड़ों रुपये छाप लिए. मैं आज बहुत उधारी में हूं. इस रास्ते में आने से पहले में एक एंकर थी. मैं बहुत प्राउड थी, बहुत खुश भी थी. अच्छा खासा पैसा कमा रही थी. सबसे बड़ी बात किसी का साथ भी नहीं है. मुझे रोका गया है. विरोध किया गया.' 

'मैं मां सीता नहीं हूं जो अग्नि परीक्षा दूंगी'

इंफ्लुएंसर ने उनका मनोबल तोड़ने को लेकर कहा कि, 'माघ मेले (Magh Mela 2026) में भी मेरे साथ ऐसा हुआ और एक लड़की के साथ अगर आप उसका मनोबल नहीं तोड़ पा रहे हो तो उसका चरित्र हनन कीजिए. फिर तो वो टूटेगी ही. आप अपना धर्म अपने पास रखिए, मैं मां सीता नहीं हूं जो अग्नि परीक्षा दूंगी. मैंने जो अग्नि परीक्षा देनी थी वो दे दी. अब माघ मेले में मौनी अमावस्या में मैं स्नान करूंगी और जो मैंने धर्म की राह पर चलने का संकल्प किया था, उसे विराम दूंगी. वापस अपना पुराना काम करूंगी.'  वहीं कई दर्शक इस वीडियो को देख कर इंफ्लुएंसर के काम को अच्छा बता रहे हैं तो कई यूजर हर्षा से न खुश दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बचपन में इस चीज के लिए Pawan Singh ने लोगों के सामने फैलाए हाथ, अब करोड़ों के मालिक हैं भोजपुरी सुपरस्टार

Harsha Richhariya Magh Mela 2026
Advertisment