/newsnation/media/media_files/2026/01/13/pawan-singh-shares-emotional-struggle-story-in-the-great-indian-kapil-show-2026-01-13-16-35-47.jpg)
Pawan Singh Photograph: (Instagram)
Pawan Singh: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही है. आज पावर स्टार के पास करोड़ों की संपत्ति, लग्जरी गाड़ियां और बड़ा नाम है. लेकिन बचपन में हालात बिल्कुल अलग थे. हाल ही में नेटफ्लिक्स के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) में पवन सिंह ने अपनी जिंदगी का ऐसा किस्सा सुनाया. जिसे सुनकर लोग इमोशनल भी हुए और हैरान भी. एक्टर ने बताया कि जब वो सिर्फ 5 साल के थे, तब गांव में शादी के मौके पर बच्चों की तरह हाथ फैलाकर खाने का इंतजार करते थे. उस दिन उन्हें नमकीन मिली थी.
'मैंने भी मांग कर नमकीन खाई थी'
पवन सिंह ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के तीसरे सीजन में अपने बचपन की कहानी बताते हुए कहा कि, ‘जब मैं 5 साल का था, तो हमारे गांव में 2 बड़े सुनार के घर थे. उनके यहां शादी हुई और उन्होंने सभी को खाना भी खिला दिया. वहीं कुछ बच्चे इंतजार में खड़े थे कि हमें भी कुछ खाने को मिले, तो उन लोगों ने उन बच्चों को नमकीन बांटना शुरू कर दी, उन 20 बच्चों के बीच मैं भी था और मैंने भी मांग कर नमकीन खाई थी.’ इसके बाद पवन सिंह ने कहा कि ऐसा ही होता है, इसलिए किसी भी काम को छोटा नहीं समझना चाहिए.
अब करोड़ों के हैं मालिक
आज वही पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में गिने जाते हैं. फिल्मों, गानों, स्टेज शो और ब्रांड एंडोर्समेंट से वो करोड़ों की कमाई करते हैं. एक्टर की कुल संपत्ति करीब 16 करोड़ रुपये बताई जाती है. आलीशान घर, महंगी गाड़ियां और नाम शोहरत होने के बावजूद पावर स्टार की स्ट्रगल स्टोरी लोगों को ये याद दिलाती है कि कामयाबी रातों-रात नहीं मिलती. एक छोटे से गांव का बच्चा जब मेहनत करता है, तो वो पवन सिंह बन सकता है.
ये भी पढ़ें: कौन हैं Achraf Hakimi? जिन्हें डेट कर रही हैं नोरा फतेही? एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us