/newsnation/media/media_files/2026/01/22/magh-mela-2026-2026-01-22-17-00-25.jpg)
magh mela 2026 Photograph: (ani)
Magh Mela 2026: माघ मेले में बसंत पंचमी के दिन पवित्र स्नान के लिए हजारों की संख्या में भक्त प्रयागराज पहुंचने वाले हैं. बता दें कि कल 23 जनवरी को बसंत पंचमी मनाई जाएगी. इसके मद्देनजर गुरुवार रात 12 बजे से प्रयागराज में वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है. साथ ही शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर भी बैन लगाया गया है. आइए जानते हैं पूरी ट्रैफिक एडवाइजरी.
मेला क्षेत्र में नहीं जा सकेंगे ये वाहन
प्रशासन द्वारा जारी नई एडवाइजरी के अनुसार, माघ मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक पुलिस ने प्लान जारी किया है. इसमें बताया गया है कि प्रयागराज में माघ मेले से संबंधित वाहनों और हल्के वाहनों के अलावा जिले में किसी और वाहन की एंट्री नहीं होगी. भक्त जो दूसरे शहर से आ रहे हैं, उन्हें अपने वाहन शहर की सीमा से बाहर निर्धारित पार्किंग में रखने होंगे.
ये भी पढ़ें- Magh Mela 2026: खत्म हुआ मौनी अमावस्या का स्नान, अब माघ मेला में कब होगा अगला स्नान? नोट कर लें तारीख और मुहूर्त
कहां-कहां मिलेगी पार्किंग सुविधा?
परेड क्षेत्र में पार्किंग सुविधा- श्रद्धालु प्लॉट नंबर 17 पार्किंग से काली मार्ग से अपर संगम से संगम तट और हनुमान-रामघाट जा सकेंगे. गल्ला मंडी पार्किंग से काली मार्ग, मोरी रैंप व किला घाट से हुए काली उत्तरी, मोरी, शिविला और दशाश्वमेध घाट जा सकते हैं.
ओल्ड जीटी कछार पार्किंग- यहां से आप नागवासुकि मार्ग होकर पीपा पुल संख्या चार और पांच के मध्य बने घाटों तक पहुंच सकेंगे. टीकरमाफी-महुआबाग पार्किंग से जीटी रोड और त्रिवेणी मार्ग होकर पीपा पुल नंबर 2 और 3 के मध्य बने घाटों तक आना-जाना हो सकेगा.
कानपुर से आने वाली गाड़ियों के लिए ट्रैफिक प्लान
यह मार्ग कानपुर थाना कल्याणपुर (फतेहपुर) एरिया से शुरू होकर बक्सर मोड़ से आगे गंगा पुल होते चंद्रिका देवी मंदिर तक जाता है. यहां से लालगंज से होते हुए गुरुबक्शगंज, दकिया चौराहा, मुंशीगंज और सलोन रोड से बरेली पहुंचेंगे. इसके बाद रायबरेली से आगे इस रूट से लालगंज अझारा प्रतापगढ़ से मछली शहर में प्रवेश कर सकेंगे.
माघ मेला पुलिस की लोगों से अपील
- प्रयागराज में रहने वाले निवासियों से अपील की गई है कि वे अपने वाहनों का प्रयोग कम से कम करें.
- जनमानस आकस्मिक परिस्थितियों से निकटतम सुविधाओं का प्रयोग करें.
- स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए जरूरत पड़ने पर दो पहिया वाहन और अति आवश्यक होने पर एंबुलेंस का प्रयोग करें.
- यातायात पुलिस द्वारा बैरियरों पर डायवर्जन के नियमों का पालन करें.
- बैरियर पॉइंट पर गाड़ियों की एंट्री पर बैन है.
- निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों में गाड़ी खड़ी करके संगम तट तक पैदल यात्रा करें.
- 23 जनवरी को नए यमुना पुल पर सभी प्रकार के वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us