Magh Mela 2026: खत्म हुआ मौनी अमावस्या का स्नान, अब माघ मेला में कब होगा अगला स्नान? नोट कर लें तारीख और मुहूर्त

Magh Mela 2026: प्रयागराज माघ मेले में मौनी अमावस्या पर तीसरा स्नान संपन्न हो चुका है. अब अगला स्नान वसंत पंचमी के दिन पड़ेगा. इसके बाद प्रमुख स्नान कब-कब है चलिए जानते हैं.

Magh Mela 2026: प्रयागराज माघ मेले में मौनी अमावस्या पर तीसरा स्नान संपन्न हो चुका है. अब अगला स्नान वसंत पंचमी के दिन पड़ेगा. इसके बाद प्रमुख स्नान कब-कब है चलिए जानते हैं.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Magh Mela 2026 (6)

Magh Mela 2026

Magh Mela 2026: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर माघ मेला जारी है. यह धार्मिक आयोजन 3 जनवरी 2026 से शुरू हुआ है. इसका समापन 15 फरवरी 2026 को महाशिवरात्रि के दिन होगा. इस दौरान लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान कर पुण्य लाभ लेते हैं. अब तक पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या के प्रमुख स्नान संपन्न हो चुके हैं. चलिए हम आपको बताते हैं अगला बड़ा स्नान कब होगा. 

Advertisment

माघ मेले का चौथा प्रमुख स्नान कब होगा?

माघ मेले का चौथा स्नान वसंत पंचमी पर पड़ रहा है. पंचांग के अनुसार, माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 23 जनवरी 2026 की रात 02 बजकर 28 मिनट शुरू होगी. यह तिथि 24 जनवरी की रात 01:46 बजे तक रहेगी. इसी आधार पर वसंत पंचमी का पर्व 23 जनवरी 2026 को मनाया जाएगा. उसी दिन संगम पर चौथा प्रमुख स्नान होगा.

माघ मेले के बाकी स्नान

वसंत पंचमी के बाद मेले में दो और पवित्र स्नान होंगे. माघी पूर्णिमा स्नान 1 फरवरी 2026 यह माघ मेले का पांचवां प्रमुख स्नान होगा. इसके बाद दूसरा महाशिवरात्रि स्नान 15 फरवरी 2026 को होगा. यह आखिरी और छठवां प्रमुख स्नान होगा. इसी दिन माघ मेला समाप्त हो जाएगा.

त्रिवेणी संगम में स्नान का धार्मिक महत्व

प्रयागराज का संगम स्थल बहुत पवित्र माना जाता है. यहां गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का मिलन होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, संगम में स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है. यह मोक्ष का मार्ग भी बताया गया है. माघ मेले के दौरान किया गया स्नान विशेष फलदायी माना जाता है.

यह भी पढ़ें: 3 Crore की लग्जरी कार और ब्रांडेड चश्मा... माघ मेले में दिखा सतुआ बाबा का अनोखा अंदाज, डिफेंडर-पोर्श के बाद आई मर्सिडीज कार

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Magh Mela 2026
Advertisment