Magh Mela 2026: प्रयागराज के संगम तट पर माघ मेले की शुरुआत हो चुकी है. इस मेले में सबसे ज्यादा चर्चा सतुआ बाबा की लाइफस्ट की हो रही है. उनके आश्रम में लग्जरी गाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है. माघ मेले में हर तरफ सतवा बाबा छाए हुए हैं. आंखों में चश्मा, लग्जरी गाड़ियों का काफिला, सतवा बाबा की लाइफस्टाइल दूसरे साधु संतों से अलग है. पहले सतवा बाबा के कैंप में डिफेंडर कार देखी गई थी. इस कार ने पहले सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. अभी डिफेंडर की चर्चा थमी भी नहीं थी कि हाल ही में 3 करोड़ की पोर्श उनके काफिले में शामिल हो गई. लेकिन यह सिलसिला खत्म नहीं हो रहा. डिफेंडर पोर्चश के बाद नई Mercedes GLS50 भी उनके आश्रम की शोभा बढ़ाने लगी. गाड़ी का पूजन करते बाबा की तस्वीरें सुर्खियां बटोर रही है.
सतुआ बाबा की कार के साथ सेल्फी ले रहे लोग
माघ मेले में सतुआ बाबा अपने प्रवचनों के साथ स्टाइल और लग्जरी कार की वजह से चर्चा में हैं. ब्राडेड चश्मा, महंगी कार और साधारण कपड़े इन सबके मेल में सतुआ बाबा को माघ मेले का एक अलग आकर्षण बना दिया है. श्रद्धालु हो या पर्यटक हर कोई सतुआ बाबा के कार के साथ सेल्फी ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Magh Mela 2026: माघ मेले में 4 साल की नन्ही बच्ची ने बिना रुके सुनाया शिव तांडव, वीडियो देख भावुक हुए लोग