/newsnation/media/media_files/2026/01/17/magh-mela-2026-2026-01-17-12-50-30.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X/
Magh Mela 2026: प्रयागराज संगम तट पर माघ मेले की शुरुआत 3 जनवरी 2026 से हो चुकी है. ऐसे में जहां अजब गजब बाबा और उनका रहन सहन चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं इस बीच एक चार साल की नन्ही बच्ची ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. सोशल मीडियो पर लगातार लगातार उसके वीडियो वायरल हो रहे है जिसे देखकर लोग भावुक हो उठे है.
बच्ची ने बिना रुके सुनाया शिव तांडव
इस वायरल वीडियो में छोटी बच्ची हाथ में डमरू लिए शिव तांडव स्तोत्रम का पाठ कर रही है. चार साल की उम्र में जहां बच्चे कविताएं या गिनती सीखते हैं वहीं इस बच्ची ने पूरा शिव तांडव स्त्रोत बिना रुके एक सांस में सुना दिया जिससे यूजर्स को काफी खुशी हो रही है.
वायरल हुआ वीडियो
बच्ची के शिव तांडव पाठ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. लोग बच्ची को बाल शिव भक्त, नन्ही साधक और ईश्वर का आशीर्वाद बता रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि इतनी कम उम्र में शिव तांडव स्त्रोत का संपूर्ण पाठ कर पाना साधारण बात नहीं है. श्रद्धालुओं ने इसे भगवान शिव की विशेष कृपा बताया. कुछ लोगों ने तो यह भी कहा कि ऐसा नजारा माघ मेले की ऊर्जा को और मजबूत करते हैं.
चार साल की बच्ची ने पूरा शिव तांडव सुना, बना दिया रिकॉर्ड।😳
— Annuश्री (@annushreex) January 15, 2026
ॐ नमः शिवाय pic.twitter.com/c3iESRaqfl
लाइक्स-कमेंट्स की लगी लाइन
@annushreex एक्स हैंडल से यह वीडियो शेयर कर यूजर ने हैरान होकर कैप्शन में लिखा है, चार साल की इस बच्ची ने पूरा शिव तांडव सुना दिया. वीडियो पर अब तक हजारों व्यूज आ चुके हैं, और लाइक्स-कमेंट्स की झड़ी लग गई है.
यह भी पढ़ें: हजारों साल पुराना रहस्य हुआ उजागर, सऊदी की गुफाओं में मिला ममीफाइड चीता, देखकर वैज्ञानिकों को भी नहीं हुआ यकीन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us