Lucknow Cyber Crime: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने लखनऊ में एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई के तहत 6 आरोपी गिरफ्तार किये गये हैं. इस गिरोह का सरगना अब्दुल मलिक बताया जा रहा है, जिसे अन्य साथियों के साथ हिरासत में लिया गया. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में डिजिटल और वित्तीय दस्तावेज बरामद किए हैं.
ऐसे हुआ खुलासा
एसटीएफ को लखनऊ में लगातार हो रही ऑनलाइन ठगी की शिकायतें मिल रही थीं. जांच के दौरान साइबर सेल को कुछ संदिग्ध बैंक खातों और डिजिटल लेनदेन की जानकारी मिली. टीम ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर गिरोह की पहचान की और जाल बिछाकर आरोपियों को धर दबोचा. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 11 मोबाइल फोन, 18 डेबिट/क्रेडिट कार्ड, 2 चेकबुक, 1 ब्लैक चेक, 3 आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड, 1 ड्राइविंग लाइसेंस, 1 निर्वाचन कार्ड, 52 पेज व्हाट्सएप के स्क्रीनशॉट और 34,500 रुपये नकद जब्त किए हैं.
यह भी पढ़ें: Jodhpur Cyber Fraud: जोधपुर में चल रहा था फर्जी सिम का सिंडिकेट, सामने आई लाखों की ठगी, 2 आरोपी गिरफ्तार
ठगी का था ये तरीका
यह गिरोह फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करता था और उन्हें केवाईसी अपडेट, लॉटरी जीतने या अकाउंट बंद होने की धमकी देकर बैंकिंग डिटेल्स हासिल करता था. फिर उनके खातों से पैसे उड़ा लिए जाते थे. कई बार यह गिरोह सिम स्वैपिंग और ऑनलाइन फिशिंग के जरिए भी ठगी को अंजाम देता था.
यह भी पढ़ें: Ambala Cyber Crime: अंबाला में साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश, बैंक अधिकारी समेत पकड़े गए 7 आरोपी
पूछताछ में जुटी एसटीएफ
एसटीएफ के अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश जारी है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि गिरोह ने अब तक कितने लोगों को शिकार बनाया और कुल कितनी धनराशि की ठगी की गई.
यह भी पढ़ें: Cyber Crime: 20 लाख सिमों पर होगी सरकार की सर्जिकल स्ट्राइक, जानें कहीं आपका नंबर तो नहीं शामिल
यह भी पढ़ें: Cyber Crime: फोन नंबर बंद होने की आ रही धमकी, ट्राई ने दी ये प्रतिक्रिया