Jodhpur Cyber Fraud: जोधपुर में चल रहा था फर्जी सिम का सिंडिकेट, सामने आई लाखों की ठगी, 2 आरोपी गिरफ्तार

Jodhpur Cyber Fraud: जोधपुर में पुलिस ने एक ऐसे सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है जिसका हाथ लाखों की साइबर ठगी से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने इसमें शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Jodhpur Cyber Fraud: जोधपुर में पुलिस ने एक ऐसे सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है जिसका हाथ लाखों की साइबर ठगी से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने इसमें शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Jodhpur Cyber Fraud

Jodhpur Cyber Fraud Photograph: (Social)

Jodhpur Cyber Fraud: राजस्थान के जोधपुर में कमिश्नरेट की वेस्ट टीम के हाथ बडी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक ऐसे सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है जिसमें फर्जी सिम एक्टिवेट कर साइबर ठगों को उपलब्ध करवाई जाती थी. बताया जा रहा है इसमें दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, जिनकी पहचान राहुल कुमार झा और मो. इकबाल के रूप में हुई है. दोनों आरोपी अब तक 300 फर्जी सिम साइबर ठगों को उपलब्ध करवा चुके हैं. 

आरोपियों के पास से ये सामान बरामद

Advertisment

पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 104 सिम कार्ड, 31 मोबाइल, दो फिंगर प्रिंट मशीन, एक चेकबुक, 5 एटीएम कार्ड और 9 हस्ताक्षर युक्त अन्य लोगों के खाली चेक, आधार कार्ड पैन कार्ड और हिसाब की डायरी बरामद किये हैं. 

यह भी पढ़ें: Jodhpur Violence: जोधपुर के सूरसागर में दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी, मामला बढ़ता देख धारा 144 लागू

एक व्यक्ति के नाम पर कई सिम

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजर्षि राज का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि सिम रिटेलर राहुल कई कंप‍न‍ियों की सिम गलत लोगों को जारी करता है. इसके बाद बासनी थाना अधिकारी नितिन दवे और हेड कांस्टेबल प्रेम चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम ने फर्जी आईडी पर ल‍िए गए सिम नंबरों की डिटेल खंगाली, जिसमें सामने आया कि एक व्यक्ति के नाम से चार से पांच सिम ली गई हैं. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: फर्जी आधार कार्ड से हो रहा था करोड़ों की जमीन का सौदा, कनाडा से आए 3 आरोपी गिरफ्तार

ऐसे करते थे फ्रॉड 

पुलिस की जांच-पड़ताल में पता चला कि आरोपी सिम लेने आने वाले व्यक्ति को तीन से चार बार अपनी शॉप पर बुलाता है. इसके बाद प्रॉसेस पूरा नहीं होने की बात कहकर उससे फिंगरप्रिंट और अन्य फॉर्मेलिटी पूरी करवाई जाती है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया क‍ि फर्जी तरीके से अब तक 300 सिम एक्टिवेट कर साइबर ठगी करने वाले भरतपुर और मेवात की गैंग को सप्लाई की जा चुकी हैं. इतना ही नहीं इन सिमों से अब तक 50 लाख की साइबर ठगी की वारदातों को भी अंजाम दिया जा चुका है. फिलहाल, सभी आरोपी पुलिस की रिमांड पर भेजे गए हैं. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan School: होली के बाद गर्मी की दस्तक, स्कूलों का बदल सकता है समय; श‍िक्षक संघ का सरकार को सुझाव

यह भी पढ़ें: Rajasthan Road Accident: यूपी के बहराइच जा रही बस की खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर, दो यात्रियों की दर्दनाक मौत

Rajasthan News rajasthan crime news Jodhpur News jodhpur crime news JODHPUR state news state News in Hindi jodhpur news hindi
Advertisment