Ambala Cyber Crime: अंबाला में साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश, बैंक अधिकारी समेत पकड़े गए 7 आरोपी

Ambala Cyber Crime: हरियाणा के अंबाला से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में एक बैंक अधिकारी भी शामिल है.

Ambala Cyber Crime: हरियाणा के अंबाला से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में एक बैंक अधिकारी भी शामिल है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Ambala Cyber Fraud gang busted

Representational Image Photograph: (Social)

Ambala Cyber Crime: हरियाणा के अंबाला जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां एक अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सात ठगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से छह आरोपी गुरुग्राम के रहने वाले हैं, जबकि एक बिहार से है. हैरानी की बात तो ये है कि इस गिरोह में एक बैंक अधिकारी भी शामिल था. जो लोगों को ओटीपी मांगकर ठगी को अंजाम देता था. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 13.74 लाख रुपये नकद, नोट गिनने की मशीन, 25 ATM कार्ड, 7 मोबाइल फोन और 6 चेकबुक बरामद की हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Ambala Court Firing: अंबाला कोर्ट परिसर में हुई फायरिंग, दो-तीन राउंड की गोलीबारी के बाद फरार हुए बदमाश

ऐसे करते थे ठगी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गिरोह ऑनलाइन ट्रेडिंग और भारी मुनाफे का झांसा देकर लोगों को अपने जाल में फंसाता था. आरोपी पहले निवेश का लालच देते और जब कोई व्यक्ति उनके झांसे में आ जाता, तो उससे ओटीपी साझा करने को कहते. इसी तरीके से आरोपियों ने अंबाला के एक व्यक्ति से 26 लाख रुपये की ठगी की थी. पुलिस जांच में पता चला है कि इस गिरोह के खिलाफ विभिन्न राज्यों में 27 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें: Ambala Road Accident: वैष्णो देवी जा रही मिनी बस हादसे का शिकार, 7 की मौत, देखें वीडियो

लंबे समय से ट्रैक कर रही थी पुलिस

पुलिस अधिकारी के बयान के मुताबिक इस गिरोह को लंबे समय से ट्रैक किया जा रहा था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने उनका रिमांड हासिल कर लिया है. अब आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि इन्होंने और कितने लोगों को शिकार बनाया है. इसके अलावा यह मालूम किया जा रहा है कि इनके साथ और कौन कौन शामिल है. पुलिस इस गिरोह के नेटवर्क को तोड़ने के लिए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. .

यह भी पढ़ें: Ambala: एयरबेस की 12 फीट लंबी दीवार को फांद रहा संदिग्ध युवक गिरफ्तार, राफेल का बेस है यह

यह भी पढ़ें: Haryana Crime News: फरीदाबाद में महिला डॉक्टर की हत्या, चाकुओं से गोदकर ली जान, खून से लथपथ लाश बरामद

Haryana Haryana News cyber fraud Haryana News In Hindi cyber fraud case state news Ambala News state News in Hindi
      
Advertisment