Haryana Crime News: फरीदाबाद में महिला डॉक्टर की हत्या, चाकुओं से गोदकर ली जान, खून से लथपथ लाश बरामद

Haryana Crime News: परिजनों का आरोप है कि ये हत्या मृतका के पति भगत सिंह और देवर लख्मीचंद ने मिलकर की है. उनका कहना है कि प्रियंका को कई दिनों से धमकियां मिल रही थीं.

Haryana Crime News: परिजनों का आरोप है कि ये हत्या मृतका के पति भगत सिंह और देवर लख्मीचंद ने मिलकर की है. उनका कहना है कि प्रियंका को कई दिनों से धमकियां मिल रही थीं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
faridabad female doctor killed

Representative Image Photograph: (Social)

Haryana Crime News: हरियाणा के फरीदाबाद में एक सनसनीखेज वारदात हो गई. यहां एक महिला डॉक्टर को चाकुओं से गोदकर मार डाला. पुलिस के अनुसार मृतका का नाम प्रियंका है जो कि एक डॉक्टर थीं. परिजनों का आरोप है कि ये हत्या मृतका के पति भगत सिंह और देवर लख्मीचंद ने मिलकर की है. उनका कहना है कि प्रियंका को कई दिनों से धमकियां मिल रही थीं. हालांकि, इसकी शिकायत भी पहले से ही आदर्श नगर थाने में दर्ज थी, बावजदू कोई एक्शन नहीं लिया गया. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मृतका की बहन पूजा ने बताया कि प्रियंका की शादी 2010 में हुई थी, लेकिन पारिवारिक विवाद के कारण पिछले चार साल से वह बल्लभगढ़ में किराए के मकान में क्लिनिक चला रही थीं. हत्या से एक दिन पहले प्रियंका के पति और उसकी सास क्लिनिक पर आए और उसके दोनों बच्चों को जबरदस्ती अपने साथ ले गए. जब प्रियंका ने विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गई. इस घटना की शिकायत पुलिस से की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

यह भी पढ़ें: Faridabad Road Accident: फरीदाबाद में खौफनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी कार

सास और पति पर लगे गंभीर आरोप

प्रियंका के परिजनों ने बताया कि सुबह 11 बजे उनकी प्रियंका से फोन पर बात हुई थी. दोपहर में जब बार-बार कॉल करने पर फोन बंद मिला, तो परिजन परेशान होकर बल्लभगढ़ पहुंचे. उन्होंने पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब डायल 112 की टीम क्लिनिक पर पहुंची.

यह भी पढ़ें: Faridabad news: अयोध्या के राम मंदिर पर करने वाला था हमला, ISI से जुड़े शख्‍स को पुल‍िस ने पकड़ा

पूरे कमरे में बिखरा पड़ा था खून

जब परिजन खुद रात 9 बजे क्लिनिक पहुंचे, तो प्रियंका का खून से लथपथ शव बेड के किनारे पड़ा मिला. पूरे कमरे में खून बिखरा हुआ था, पुलिस को तुरंत सूचना दी गई, जिसके बाद फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल, मामले की गंभीर रूप से जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

यह भी पढ़ें: Faridabad: तपती गर्मी में ध्यान में लीन हैं बाबाजी, दूर-दूर से लोग उन्हें देखने आ रहे

यह भी पढ़ें: Haryana Bribe Case: पलवल में रिश्वतखोरी करते रंगे हाथों पकड़ी गई महिला ASI, ये है पूरा मामला

Haryana News haryana crime news Faridabad state news faridabad news Faridabad News in Hindi Faridabad crime news Faridabad Crime state News in Hindi
      
Advertisment