Ambala Court Firing: अंबाला कोर्ट परिसर में हुई फायरिंग, दो-तीन राउंड की गोलीबारी के बाद फरार हुए बदमाश

Ambala Court Firing: अंबाला के कोर्ट परिसर में गोलीबारी हो गई. शनिवार सुबह काली कार में आए दो लोगों ने पेशी पर आए युवक पर गोलियां चलाईं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Ambala Court Firing: अंबाला के कोर्ट परिसर में गोलीबारी हो गई. शनिवार सुबह काली कार में आए दो लोगों ने पेशी पर आए युवक पर गोलियां चलाईं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Ambala Court Firing

Ambala Court Firing

Ambala Court Firing: हरियाणा के अंबाला जिला कोर्ट में गोलीबारी हो गई. शनिवार सुबह पर आए युवक पर दो-तीन राउंड फायरिंग हुई. बदमाश काली कार में थे. गोलीबारी के बाद आरोपी फरार हो गए. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार दो बदमाशों ने गोलीबारी की है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की मदद से फायरिंग करने वाले लोगों की पहचान कर रही है. 

Advertisment

काली स्कॉर्पियों में सवार थे बदमाश

अंबाला कोर्ट परिसर में फायरिंग के बाद अफरा-तफरी मच गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, कोर्ट में पेशी पर आए अमन सोनकर नाम के युवक पर हमले की कोशिश की गई है. अमन जब कोर्ट में जा रहा था तो उसके ऊपर काली स्कोर्पियों में आए दो से तीन युवकों ने हवाई फायर कर दिया और फरार हो गए. घटना की जांच शुरू हो गई है. सिटी थाना प्रभारी और डीएसपी रजत गुलिया मौके पर पहुंचे गए हैं. 

पेशी पर आए युवकों पर की गई फायरिंग

घटना के बारे में अंबाला सिटी थाने के प्रभारी ने बताया कि अंबाला छावनी की खटीक मंडी के रहने वाला व्यक्ति पेशी के लिए कोर्ट आया था. गेट पर पहुंचते ही इन पर अचानक से कुछ युवकों ने फायर कर दिया. बदमाश गाड़ी में आए थे. मामला रंजिश का समझ आया है, दोनों गुटों से पहले से दुश्मनी चली आ रही है. 

क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी

थाना प्रभारी ने आगे बताया कि अभी गोलियों के दो खोके बरामद हुए हैं. जांच पड़ताल की जा रही है. मौके पर अंबाला कोर्ट में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने अपने सामने ही पूरी घटना देखी. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हमला करने वाले दो युवक थे. उनके हाथ में हथियार थे. उन लोगों ने दो राउंड फायरिंग की और मौके से भाग निकले.

 

 

INDIA court firing news Ambala
      
Advertisment