UP News: बिहार चुनाव को लेकर सीएम योगी का फैसला, यूपी में रहने वाले मतदाताओं को दी जाएगी ये सुविधा

UP News: बिहार में चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में जो वोटर्स उत्तर प्रदेश में रहते हैं उनके लिए योगी सरकार ने एक खास ऐलान किया है. आखिर वो क्या है आइए देखते हैं.

UP News: बिहार में चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में जो वोटर्स उत्तर प्रदेश में रहते हैं उनके लिए योगी सरकार ने एक खास ऐलान किया है. आखिर वो क्या है आइए देखते हैं.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
CM Yogi on bihar voters

CM Yogi Photograph: (Social)

UP News: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश में रह रहे बिहार के मतदाताओं को मतदान के दिन यानी 6 और 11 नवंबर को सवैतनिक अवकाश (Paid Leave) दिया जाएगा. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव मनीष चौहान ने गुरुवार को आदेश जारी किए हैं.

Advertisment

जारी आदेश में कहा गया है कि बिहार राज्य के वे सभी मतदाता, जो आजीविका के सिलसिले में प्रदेश में कार्यरत हैं — चाहे वे सरकारी कर्मचारी हों, निजी संस्थानों में कार्यरत हों या फिर दैनिक श्रमिक, सभी को मतदान दिवस पर छुट्टी दी जाएगी ताकि वे अपने गृह जिले में जाकर वोट डाल सकें.

कहां मिलेगा अवकाश

सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह अवकाश सभी प्रकार के संस्थानों, कार्यालयों और औद्योगिक इकाइयों में भी लागू होगा, जहां कार्यरत कर्मचारी बिहार के मतदाता हैं. यानी, किसी भी स्तर पर ऐसे कर्मचारियों को मतदान में भाग लेने से रोका नहीं जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के किसानों को पराली के बदले मिलेगी गोबर की खाद, योगी सरकार ने शुरू की शानदार योजना

आदेश में यह भी कहा गया है कि संबंधित जिलाधिकारी और विभाग प्रमुख यह सुनिश्चित करेंगे कि पात्र कर्मियों को मतदान दिवस पर सवैतनिक अवकाश का लाभ मिले. इसके लिए आवश्यक निगरानी और दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी कर्मचारी के साथ भेदभाव न हो.

यह भी पढ़ें: अब यूपी के लोगों को इलाज के लिए दिल्ली में नहीं भटकना होगा : सीएम योगी

इन जिलों में रहेगी छुट्टी

राज्य सरकार ने यह आदेश सभी प्रमुख सचिवों, विभागाध्यक्षों के साथ-साथ बिहार से सटे सीमावर्ती जिलों सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज के जिलाधिकारियों को भेज दिया है.

सरकार का मानना है कि यह कदम बिहार के उन मतदाताओं के लिए राहत भरा साबित होगा जो रोज़गार के लिए उत्तर प्रदेश या अन्य पड़ोसी राज्यों में रहते हैं और काम के कारण अक्सर मतदान से वंचित रह जाते हैं. अब उन्हें अपने मतदान अधिकार का प्रयोग करने का पूरा अवसर मिलेगा.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में बनेगा ‘नौसेना शौर्य संग्रहालय’, सीएम योगी बोले– भारत की समुद्री वीरता का बनेगा प्रतीक

यह भी पढ़ें: UP: 'सिख गुरुओं का योगदान भारत की सनातन परंपरा में अविस्मरणीय', लखनऊ में बोले सीएम योगी

UP News CM Yogi Adityanath Uttar Pradesh state news state News in Hindi Bihar Elections 2025
Advertisment