लखनऊ में बनेगा ‘नौसेना शौर्य संग्रहालय’, सीएम योगी बोले– भारत की समुद्री वीरता का बनेगा प्रतीक

Lucknow News: संग्रहालय के डिजाइन को एक जहाज के अमूर्त रूप में तैयार किया जाएगा, जिसमें नौसैनिक वास्तुकला, पोर्थोल खिड़कियां, थीमैटिक वॉकवे और ओपन एयर मेमोरियल शामिल होंगे.

Lucknow News: संग्रहालय के डिजाइन को एक जहाज के अमूर्त रूप में तैयार किया जाएगा, जिसमें नौसैनिक वास्तुकला, पोर्थोल खिड़कियां, थीमैटिक वॉकवे और ओपन एयर मेमोरियल शामिल होंगे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
CM Yogi adityanath on museum

CM Yogi adityanath Photograph: (social)

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को संस्कृति विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान राजधानी लखनऊ में प्रस्तावित ‘नौसेना शौर्य संग्रहालय’ की प्रस्तुति का अवलोकन किया. उन्होंने निर्देश दिए कि इस संग्रहालय का शीघ्र निर्माण करवाया जाए. सीएम ने कहा कि  समुद्र भारत की सभ्यता का केंद्र रहा है और भारतीय नौसेना उस गौरवशाली परंपरा की आधुनिक अभिव्यक्ति है.

Advertisment

कैसा रहेगा संग्राहलय

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि संग्रहालय केवल देखने योग्य न हो, बल्कि ऐसा ‘अनुभव केंद्र’ बने जहां दर्शक इतिहास और वीरता को महसूस कर सकें. उन्होंने निर्देश दिए कि डिस्प्ले को डिजिटल, इंटरएक्टिव और इमर्सिव तकनीकों से तैयार किया जाए ताकि लोग नौसेना के अभियानों, युद्धों और तकनीकी उपलब्धियों का प्रत्यक्ष अनुभव ले सकें. साथ ही उन्होंने आदेश दिया कि संग्रहालय में छत्रपति शिवाजी महाराज के नौसैनिक योगदान को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाए.

दो हिस्सों में विकसित होगी परियोजना

बैठक में बताया गया कि परियोजना दो हिस्सों में विकसित होगी यानी कि ‘आईएनएस गोमती शौर्य स्मारक’ और ‘नौसेना शौर्य वाटिका’. ‘आईएनएस गोमती (F-21)’ गोदावरी श्रेणी का स्वदेशी मिसाइल फ्रिगेट है, जिसने 34 वर्ष तक नौसेना में सेवा दी और ‘ऑपरेशन कैक्टस’ व ‘ऑपरेशन पराक्रम’ जैसे अभियानों में भाग लिया. इसे संरक्षित कर संग्रहालय परिसर में प्रदर्शित किया जाएगा ताकि लोग इसकी बहादुरी को करीब से देख सकें.

‘नौसेना शौर्य वाटिका’ में टीयू-142 विमान और सी किंग एसके-42बी हेलीकॉप्टर प्रदर्शित किए जाएंगे, जो नौसेना की समुद्री निगरानी और आपदा राहत अभियानों में वर्षों तक सक्रिय रहे हैं. मुख्यमंत्री ने इस वाटिका को परियोजना का मुख्य आकर्षण बताते हुए इसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

ऐसा रहेगा म्यूजियम का डिजाइन

संग्रहालय के डिजाइन को एक जहाज के अमूर्त रूप में तैयार किया जाएगा, जिसमें नौसैनिक वास्तुकला, पोर्थोल खिड़कियां, थीमैटिक वॉकवे और ओपन एयर मेमोरियल शामिल होंगे. परिसर में 7D थिएटर, एयरक्राफ्ट कैरियर लैंडिंग सिम्युलेटर, वॉरशिप सिम्युलेटर, मरीन एक्वेरियम और ‘ड्रेस लाइक योर हीरोज’ जैसी सहभागितापरक गतिविधियां भी होंगी.

योगी ने कहा कि यह परियोजना उत्तर प्रदेश में समुद्री गौरव और राष्ट्रीय चेतना को पुनर्जीवित करेगी. लखनऊ का यह संग्रहालय भारतीय नौसेना की वीरता के साथ-साथ भारत की समुद्री आत्मा का प्रतीक बनेगा और राज्य को पर्यटन के नए गौरवशाली केंद्र के रूप में पहचान दिलाएगा.

यह भी पढ़ें: UP News: योगी सरकार ने गन्ना किसानों को दिया बड़ा तोहफा, 30 रुपए प्रति क्विंटल किया इजाफा

Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath UP News state news state News in Hindi
Advertisment