/newsnation/media/media_files/2025/03/21/h6Bh22GSgMwK2UhxtGrn.jpg)
Photograph: (ANI)
उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में गन्ने के राज्य सलाहकार मूल्य (SAP) में 30 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई है. अब पेराई सत्र 2025-26 के लिए अगैती प्रजाति के गन्ने का भाव 400 रुपये प्रति क्विंटल और सामान्य प्रजाति का भाव 390 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. बता दें कि पहले ये दरें क्रमशः 370 और 360 रुपये थीं.
किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम
चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया कि सरकार का लक्ष्य किसानों की आय बढ़ाना और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों में योगी सरकार ने कुल 85 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है, जो किसी भी पिछली सरकार से कहीं अधिक है.
प्रदेश में लगभग 29 लाख हेक्टेयर भूमि पर गन्ने की खेती होती है और यह किसानों की मुख्य नकदी फसल मानी जाती है. मंत्री ने बताया कि इस बढ़ोतरी से किसानों को शुरुआती पेराई में बेहतर दाम मिलेंगे और सामान्य प्रजाति के गन्ने से उत्पादन लागत की भरपाई हो सकेगी.
45 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ
इस फैसले से प्रदेश के लगभग 45 लाख किसान परिवार और 42 लाख श्रमिक सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे. सरकार ने पिछले छह वर्षों में 2.2 लाख करोड़ रुपये से अधिक के बकाये का भुगतान भी कराया है, जिससे मिल मालिकों और किसानों के बीच भरोसा मजबूत हुआ है.
राज्य में इस समय 120 चीनी मिलें सक्रिय हैं और वर्तमान सत्र में 86 प्रतिशत गन्ना बकाया भुगतान पहले ही किया जा चुका है. साथ ही, सरकार ने मिल गेट पर परिवहन कटौती की सीमा 45 रुपये प्रति क्विंटल तय की है, लेकिन अधिकतम 9 रुपये तक ही कटौती की अनुमति दी जाएगी.
इसका उद्देश्य
गन्ना विभाग ने बताया कि वर्ष 2025-26 में कुल उत्पादन मूल्य 1,41,846 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य है. इसके साथ ही, चीनी रिकवरी दर को 9.56% से बढ़ाकर 10.50% करने की योजना है.
इस बढ़ोतरी से न केवल किसानों की आय में सुधार होगा, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था और चीनी उद्योग दोनों को मजबूती मिलेगी. पंचायत चुनावों से पहले सरकार का यह कदम किसानों के बीच सकारात्मक संदेश के रूप में देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- UP News: यूपी में बन सकता है 76वां जिला, योगी सरकार ने रिपोर्ट की तलब, ये होगा नाम
यह भी पढ़ें- यूपी के किसानों को पराली के बदले मिलेगी गोबर की खाद, योगी सरकार ने शुरू की शानदार योजना
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us