यूपी के किसानों को पराली के बदले मिलेगी गोबर की खाद, योगी सरकार ने शुरू की शानदार योजना

UP Govt Scheme: पराली जलाने की घटनाओं और उससे होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए योगी सरकार ने एक शानदार योजना शुरू की है. जिसके तहत सरकार किसानों को पराली के बदले गोबर की खाद उपलब्ध कराएगी.

UP Govt Scheme: पराली जलाने की घटनाओं और उससे होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए योगी सरकार ने एक शानदार योजना शुरू की है. जिसके तहत सरकार किसानों को पराली के बदले गोबर की खाद उपलब्ध कराएगी.

author-image
Suhel Khan
New Update
Paddy stubble and Cow Dung Fertilizer

यूपी के किसानों को पराली के बदले मिलेगी गोबर की खाद Photograph: (Social Media)

UP Govt Scheme: पराली जलानी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक शानदार योजना शुरू की है. जिसके तहत किसानों को पराली के बदले गोबर की खाद उपलब्ध कराई जाएगी. योगी सरकार की इस योजना के तहत अगर कोई किसान पराली देता है तो सरकार की ओर से उसे गोबर की खाद दी जाएगी. इस पराली का इस्तेमाल गोशालाओं में बिछावन के साथ आहार के रूप में भी किया जाएगा. इस योजना से न सिर्फ प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेती, बल्कि खेतों की उर्वरता में भी बढ़ोतरी होगी.

Advertisment

पराली जलाने की घटनाओं को रोकने की पहल

दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार इस स्कीम के जरिए राज्य में पराली जलाने की घटनाओं को रोकने की पहल कर रही है. इसी को देखते हुए पशुपालन विभाग किसानों से पराली लेकर उसके बदले में गोबर की खाद देगा. इस योजना के तहत विभाग गो आश्रय स्थलों से किसानों को खाद उपलब्ध कराएगा. वहीं किसानों की ओर से दी गई पराली का इस्तेमाल पशुओं के बिछावन और उनके आहार के रूप में किया जाएगा. इस बारे में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने इसके लिए किसानों को पराली के फायदे समझाकर उन्हें इस योजना से जोड़ने की बात कही है.

पशुधन मंत्री ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों दी चेतावनी

वहीं राजधानी लखनऊ में हुई समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि पराली जलाने पर कार्रवाई और जुर्माने से अच्छा है कि किसानों को इसका फायदा दिया जाए. इसके साथ ही उन्होंने जिन जिलों में भूसा टेंडर लंबित हैं, वहां के मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों को चेतावनी भी दी है. मंत्री धर्मपाल ने स्पष्ट किया कि इस मामले में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि सरकार की योजना के तहत, किसान अपने खेतों में पराली इकट्ठा करके उन्हें गोशालाओं में देंगे. जहां उस पराली का इस्तेमाल पशुओं के बिछावन और आहार के रूप में किया जाएगा. उसके बदले में किसानों को उच्च गुणवत्ता वाली गोबर खाद उपलब्ध कराई जाएगी. जिससे खेतों की उर्वरता क्षमता में बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को भी कम किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें: UP News: तिगरी मेला कल से शुरू, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अमरोहा पुलिस ने बनाया व्हाट्सएप चैनल

ये भी पढ़ें: UP के धार्मिक स्थलों को दहलाने की रची जा रही थी साजिश, गिरफ्तार IS आतंकियों ने किया खुलासा, जारी है पूछताछ

up news in hindi farmers Stubble burning Crop stubble burning Stubble Govt Scheme Up government CM Yogi Adityanath CM Yogi
Advertisment