UP के धार्मिक स्थलों को दहलाने की रची जा रही थी साजिश, गिरफ्तार IS आतंकियों ने किया खुलासा, जारी है पूछताछ

UP ATS Action: दोनों आरोपितों को फिलहाल दिल्ली की स्पेशल सेल पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही यूपी एटीएस की एक टीम भी दिल्ली पहुंच चुकी है.

UP ATS Action: दोनों आरोपितों को फिलहाल दिल्ली की स्पेशल सेल पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही यूपी एटीएस की एक टीम भी दिल्ली पहुंच चुकी है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
UP ATS Action

UP ATS Action(Demo Pic) Photograph: (Social)

UP ATS Action: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हत्थे चढ़े आतंकी संगठन आईएस (ISIS) से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों से उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम ने भी लंबी पूछताछ की है. दोनों के यूपी कनेक्शन खंगाले जा रहे हैं. शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर भी आतंकी हमले की साजिश रची जा रही थी.

Advertisment

ये है पूरा मामला

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 18 अक्टूबर को भोपाल से अदनान खान उर्फ अबु मुहम्मद को गिरफ्तार किया था. इसके बाद दिल्ली निवासी दूसरे अदनान खान को भी दबोचा गया. जांच में सामने आया कि दोनों इंटरनेट मीडिया के जरिए आईएस के हैंडलरों के संपर्क में आए थे. दोनों पर आरोप है कि ये जिहाद और आत्मघाती हमलों से जुड़े वीडियो देखकर दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में हमले की योजना बना रहे थे.

आईजी कानून-व्यवस्था एल.आर. कुमार के अनुसार, भोपाल से पकड़ा गया अदनान खान उर्फ अबु पहले भी एटीएस की गिरफ्त में आ चुका है. उसे वाराणसी के ज्ञानवापी प्रकरण की सुनवाई करने वाले अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश को धमकी देने के मामले में तीन जून 2024 को गिरफ्तार किया गया था. बाद में वह 25 नवंबर 2024 को जमानत पर रिहा हुआ था.

दूसरे आरोपी का यूपी कनेक्शन 

वहीं दिल्ली से पकड़ा गया दूसरा अदनान खान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के एटा जिले के किदवई नगर का रहने वाला है. उसके पिता सलीम खान दूरदर्शन में चालक हैं, जिनका वर्ष 2023 में दिल्ली तबादला हुआ था. तब से पूरा परिवार दिल्ली में ही रह रहा है.

दोनों आरोपितों को फिलहाल दिल्ली की स्पेशल सेल पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही यूपी एटीएस की एक टीम भी दिल्ली पहुंच चुकी है, जो दोनों से उनके नेटवर्क और संभावित सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

सूत्रों के अनुसार, हाल में पकड़े गए "मुजाहिदीन आर्मी" संगठन के सदस्यों से भी इनका संपर्क हो सकता है. एटीएस ने कुछ माह पहले इस संगठन के सरगना मोहम्मद रजा को केरल से गिरफ्तार किया था, जबकि उसके चार साथी-अकमल, तौसीफ, कासिम और सफील-भी अन्य शहरों से पकड़े गए थे.

आरोप है कि यह गिरोह सोशल मीडिया के ज़रिए युवाओं को कट्टरपंथ की ओर उकसाकर जिहाद के लिए तैयार कर रहा था. अदनान के लैपटॉप और मोबाइल से मिले डिजिटल सबूतों की जांच जारी है. पुलिस को शक है कि दोनों ने यूपी और दिल्ली में हिंसा फैलाने की साजिश रची थी.

Lucknow ATS UP News state news state News in Hindi
Advertisment