UP News: तिगरी मेला कल से शुरू, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अमरोहा पुलिस ने बनाया व्हाट्सएप चैनल

UP News: ट्रैफिक की स्थिति, भीड़भाड़ वाले इलाकों, वैकल्पिक मार्गों और सहायता केंद्रों की जानकारी लगातार अपडेट की जाएगी. साथ ही पुलिस अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज के माध्यम से भी मेले की सूचनाएं साझा करेगी.

UP News: ट्रैफिक की स्थिति, भीड़भाड़ वाले इलाकों, वैकल्पिक मार्गों और सहायता केंद्रों की जानकारी लगातार अपडेट की जाएगी. साथ ही पुलिस अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज के माध्यम से भी मेले की सूचनाएं साझा करेगी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Tigri Mela

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)

UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद का प्रसिद्ध तिगरी मेला मंगलवार 28 अक्टूबर से विधिवत रूप से शुरू हो जाएगा. जिला प्रशासन ने मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सभी विभागों को सतर्क किया गया है और अंतिम तैयारियां तेजी से की जा रही हैं.

Advertisment

सुरक्षा के ऐसे हैं कड़े इंतजाम

मेले में इस बार सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशन में मेले क्षेत्र को कई सेक्टरों में बांटा गया है. प्रत्येक सेक्टर में चौकियां स्थापित की गई हैं. कुल 22 चौकियां बनाई गई हैं, जिनसे सुरक्षा व्यवस्था पर चौबीसों घंटे नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही पूरे मेला क्षेत्र में पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया गया है. सुरक्षा की निगरानी सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की मदद से भी की जाएगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके.

अमरोहा पुलिस ने उठाया नया कदम

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अमरोहा पुलिस ने एक नया कदम उठाया है. ‘अमरोहा पुलिस’ नाम से एक व्हाट्सएप चैनल बनाया गया है, जिसके जरिए मेले से जुड़ी पल-पल की जानकारी श्रद्धालुओं को दी जाएगी. इस चैनल पर ट्रैफिक की स्थिति, भीड़भाड़ वाले इलाकों, वैकल्पिक मार्गों और सहायता केंद्रों की जानकारी लगातार अपडेट की जाएगी. साथ ही पुलिस अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज के माध्यम से भी मेले की सूचनाएं साझा करेगी.

चैनल से ऐसे जुड़ें

जो श्रद्धालु तिगरी मेले की जानकारी पाना चाहते हैं, वे व्हाट्सएप के स्टेटस सेक्शन में जाकर एक्सप्लोर चैनल पर क्लिक करें. सर्च बॉक्स में Amroha Police लिखें और दिखाई देने वाले चैनल को सब्सक्राइब करें. इसके बाद श्रद्धालुओं को मेले से जुड़ी हर जरूरी जानकारी सीधे उनके मोबाइल पर मिलती रहेगी.

चार हजार से अधिक ड्यूटी पर रहेंगे पुलिसकर्मी

सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए मेले में तैनात पुलिस कर्मियों के लिए दो अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाए गए हैं. इन ग्रुप्स पर पुलिस कंट्रोल रूम से दिशा-निर्देश और सूचनाएं साझा की जाएंगी, जिससे सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की चूक न हो. मेले में करीब चार हजार से अधिक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे. जिला प्रशासन और पुलिस ने दावा किया है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. अमरोहा पुलिस का यह डिजिटल कदम मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत साबित होगा.

यह भी पढ़ें: UP: सीएम योगी पहुंचे हापुड़, कार्तिक मेला स्थल का किया निरीक्षण, सुरक्षा और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश

amroha news Amroha Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath UP News state news state News in Hindi
Advertisment