UP: सीएम योगी पहुंचे हापुड़, कार्तिक मेला स्थल का किया निरीक्षण, सुरक्षा और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश

Hapur News: बैठक में मुख्यमंत्री ने मेले की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की और कहा कि यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश का अत्यंत महत्वपूर्ण और पौराणिक मेला है.

Hapur News: बैठक में मुख्यमंत्री ने मेले की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की और कहा कि यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश का अत्यंत महत्वपूर्ण और पौराणिक मेला है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
CM Yogi hapur

CM Yogi hapur Photograph: (Social)

UP News: उत्तर प्रदेश में रविवार दोपहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद होते हुए गंगा खादर पहुंचे, जहां उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा मेला स्थल का निरीक्षण किया. सीएम योगी ने पहुंचते ही गंगा तट पर पहुंचकर विधिवत पूजन-अर्चन किया. विद्वान पंडितों ने मंत्रोच्चारण के बीच उनका स्वागत करते हुए पारंपरिक विधि से पूजा संपन्न कराई.

Advertisment

अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

करीब दोपहर 1 बजकर 18 मिनट पर मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर अस्थाई पुलिस लाइन में उतरा. इसके बाद उन्होंने मुख्य स्नान घाट का निरीक्षण किया और फिर अस्थाई पुलिस लाइन सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री ने मेले की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की और कहा कि यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश का अत्यंत महत्वपूर्ण और पौराणिक मेला है, इसलिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और व्यवस्था में किसी भी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए.

श्रद्धालुओं को दी जाए आधुनिक सुविधाएं- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि मेले की पारंपरिक पवित्रता को बनाए रखते हुए श्रद्धालुओं को आधुनिक सुविधाएं भी प्रदान की जाएं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं से विनम्रता और संवेदनशीलता के साथ व्यवहार किया जाए. साथ ही सुरक्षा, सफाई, जलापूर्ति, चिकित्सा, प्रकाश व्यवस्था और यातायात प्रबंधन की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

प्रशासनिक अधिकारियों को दी ये हिदायत

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को हिदायत दी कि मेले के दौरान भीड़ प्रबंधन में किसी प्रकार की लापरवाही न हो. उन्होंने कहा कि गंगा मेले की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता को ध्यान में रखते हुए सरकार इसका स्वरूप और अधिक भव्य व सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

हर वर्ष आते हैं लाखों श्रद्धालु

सीएम योगी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि हर वर्ष लाखों श्रद्धालु इस मेले में आते हैं, इसलिए सुरक्षा, स्वच्छता और सुविधा व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो. उन्होंने यह भी कहा कि मेले की पौराणिक परंपरा को बरकरार रखते हुए इसे पर्यावरण के अनुकूल और तकनीकी रूप से सशक्त बनाया जाए.

यह भी पढ़ें: UP Govt: सम्मान निधि के लिए उत्तर प्रदेश में किसानों का रजिस्ट्रेशन, जानें सबसे अधिक किन राज्यों में हुआ

यह भी पढ़ें: “Political Islam” से देश की जनसांख्यिकी बदलने की साजिश- सीएम योगी

Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath UP News state news state News in Hindi
Advertisment