/newsnation/media/media_files/2025/10/22/cm-yogi-1-2025-10-22-18-28-11.jpg)
सीएम योगी आदित्यनाथ Photograph: (X/Yogi Adityanath)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि Political Islam भारत की जनसांख्यिकी को बदलने की साजिश के रूप में काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने इस विचारधारा के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी, लेकिन आज इतिहास में इस पर शायद ही चर्चा की जाती है.
कई योद्धाओं ने लड़ाई लड़े
गोरखपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की शताब्दी समारोह के दौरान योगी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज, गुरु गोविंद सिंह, महाराणा प्रताप और महाराणा सांगा ने “Political Islam” के खिलाफ निर्णायक युद्ध लड़े, लेकिन इतिहास में इस संघर्ष को उतनी जगह नहीं मिली जितनी मिलनी चाहिए थी.
ये देश तोड़ने का काम कर रहा है
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भी “Political Islam” देश को तोड़ने का काम कर रहा है. उन्होंने बलरामपुर के छंगूर बाबा उर्फ जलालुद्दीन शाह के मामले का ज़िक्र किया, जिस पर अवैध धर्मांतरण रैकेट चलाने का आरोप है. सीएम योगी ने कहा कि ऐसे तत्व पैसे देकर धर्म परिवर्तन करा रहे हैं, और यह पैसा आखिर आता कहां से है “यही पैसा जनता के खरीदे गए सामान से जुटाया जाता है.”
यूपी में ऐसे समानों पर प्रतिबंध
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जब भी कुछ खरीदें, देखें कि उस पर Halal certification तो नहीं है. यूपी में हमने इसे प्रतिबंधित कर दिया है, क्योंकि साबुन, कपड़े और माचिस तक को हलाल प्रमाणित किया जा रहा था.”
ये सरकार के बिना अनुमति से हुआ
उन्होंने दावा किया कि देशभर में हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर लगभग ₹25,000 करोड़ की राशि जुटाई गई, जो किसी भी सरकारी अनुमति के बिना की गई. योगी के मुताबिक, “यह पैसा आतंकवाद, लव जिहाद और धर्मांतरण जैसी गतिविधियों में इस्तेमाल होता है,” इसलिए राज्य सरकार ने इसके खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया है.
उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा, जिन्होंने दीपोत्सव पर राज्य सरकार की आलोचना की थी. योगी ने कहा, “उन्हें दीपावली से नफ़रत है, जैसे पहले राम जन्मभूमि से थी। सत्ता तो मिल सकती है, लेकिन समझ नहीं.”
ये भी पढ़ें- UP News: दीपावली से पहले आ गया योगी सरकार का तोहफा, 26 करोड़ की लागत से बनेगी 14 किमी लंबी सड़क