/newsnation/media/media_files/2025/10/19/up-26-crore-road-project-2025-10-19-22-14-43.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)
Amroha News: दीपावली से पहले अमरोहा जिले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से बड़ी सौगात मिली है. अमरोहा के क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने शुक्रवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की, जिसके बाद शहर से सटे दो दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ने वाली सड़क के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण की मंजूरी मिल गई है. इस परियोजना के लिए 26 करोड़ रुपये की धनराशि भी स्वीकृत कर दी गई है.
ग्रामीणों को मिलेगी राहत
विधायक खड़गवंशी ने बताया कि यह सड़क हाईवे के जीरो तटबंध के ख्यालीपुर ढाल से शुरू होकर अगरौला, भीमा, ठीकरी होते हुए चामुंडा मंदिर और करनखाल पुल तक बनेगी. लगभग 14 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण क्षेत्र के 24 गांवों को सीधा शहर से जोड़ेगा. इससे किसानों, व्यापारियों और ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी. वर्षों से जर्जर इस मार्ग की मरम्मत और चौड़ीकरण की मांग ग्रामीण लगातार कर रहे थे.
खुलेगी विकास की नई राह
विधायक ने कहा कि सड़क निर्माण से न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि ग्रामीण इलाकों में विकास की नई राह खुलेगी. परियोजना से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी. सड़क के किनारे बसे गांवों में बाजारों और किसानों की उपज तक पहुंच आसान हो जाएगी.
शीघ्र कार्रवाई का दिया आश्वासान
मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान विधायक ने शिक्षा और बिजली से जुड़े प्रोजेक्टों पर भी चर्चा की. उन्होंने चक गुलाम अंबिया गांव में कंपोजिट विद्यालय की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया. कहा कि यह विद्यालय क्षेत्र के बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का नया केंद्र बनेगा. इसके साथ ही विधायक ने आदमपुर में राजकीय डिग्री कॉलेज की स्थापना और ब्रह्माबाद के आसपास बड़े बिजलीघर के निर्माण की मांग भी रखी. मुख्यमंत्री ने सभी प्रस्तावों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
दीपावली से पहले बड़ा तोहफा
विधायक खड़गवंशी ने कहा कि दीपावली से पहले मुख्यमंत्री ने अमरोहा के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. यह परियोजना न केवल सड़क का निर्माण है, बल्कि ग्रामीण विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे विकास कार्यों में प्रशासन का सहयोग करें ताकि अमरोहा को उत्तर प्रदेश का नया विकास मॉडल बनाया जा सके.
यह भी पढ़ें: UP News: वनटांगिया गांव में दीपोत्सव की तैयारियां तेज, सीएम योगी कल मनाएंगे दीपावली