/newsnation/media/media_files/2025/10/19/cm-yogi-celebrate-diwali-with-vantangiyas-2025-10-19-19-09-31.jpg)
CM Yogi Photograph: (Social)
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार भी दीपावली की शुरुआत वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नम्बर तीन से करेंगे. सोमवार यानी कल सुबह 11 बजे सीएम योगी यहां दीपोत्सव मनाने पहुंचेंगे. उनके आगमन को लेकर गांव में उत्साह का माहौल है. ग्रामीण अपने घरों को साफ-सुथरा बनाने, रंग-रोगन और सजावट में जुटे हैं. प्रशासन भी कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है.
हर दिवाली पर आते हैं सीएम योगी
गोरखपुर शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर कुसम्ही जंगल के बीच बसे इस वनटांगिया गांव में सीएम योगी हर साल दीपावली मनाते हैं. बतौर सांसद और गोरक्षपीठ के उत्तराधिकारी रहते हुए उन्होंने वनटांगियों के साथ दीपोत्सव मनाने की परंपरा शुरू की थी, जो अब मुख्यमंत्री बनने के बाद भी जारी है.
मुख्यधारा से अलग था वनटांगिया समुदाय
वनटांगिया समुदाय कभी समाज की मुख्यधारा से पूरी तरह अलग-थलग था. करीब सौ साल तक उपेक्षा झेलने वाले इस समुदाय को नागरिक अधिकार दिलाने का श्रेय भी योगी आदित्यनाथ को ही जाता है. मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी ने इन गांवों को राजस्व ग्राम का दर्जा देकर वनटांगियों की जिंदगी बदल दी. अब ये गांव बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़ चुके हैं. गोरखपुर और महाराजगंज के 23 वनटांगिया गांवों में आज विकास की नई तस्वीर दिखाई देती है.
1998 में पहली बार बदहाल हालातों की लगी थी खबर
वर्ष 1998 में जब योगी आदित्यनाथ पहली बार सांसद बने थे, तभी उन्हें वनटांगिया बस्तियों की बदहाल स्थिति का पता चला. उन्होंने सबसे पहले शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को इन इलाकों तक पहुंचाने का संकल्प लिया. महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की संस्थाओं के सहयोग से एमपी कृषक इंटर कॉलेज, एमपीपीजी कॉलेज और गुरु श्री गोरक्षनाथ अस्पताल की मोबाइल मेडिकल सेवा के माध्यम से 2003 से 2007 तक इन गांवों में बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई गईं.
गांव के निवासी रामगणेश बताते हैं, हम वनटांगिया पूरी तरह उपेक्षित थे. अगर महराज जी नहीं आते, तो हम बदहाली में ही मर-खप जाते.” अब वही गांव दीपोत्सव की रोशनी से जगमगा रहा है और लोग मुख्यमंत्री की अगवानी की तैयारियों में व्यस्त हैं.
यह भी पढ़ें: Har Ghar Nal Yojana: हर घर तक पहुंचे शुद्ध जल, 15 दिसंबर तक पूरा हो मिशन; सीएम योगी के सख्त निर्देश