Ayodhya Deepotsav: अयोध्या में फिर से इतिहास रचने की तैयारी, 29 लाख दीपों जगमगाएगी रामनगरी, 1,100 ड्रोन दिखाएंगे रामायण की झलकियां

Ayodhya Deepotsav: अयोध्या में एक साथ 29 लाख दीये जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा. 30 हजार स्वयंसेवक इसके लिए कार्यरत हैं. 1,100 ड्रोन इस बार कलाबाजी भी दिखाएंगे.

Ayodhya Deepotsav: अयोध्या में एक साथ 29 लाख दीये जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा. 30 हजार स्वयंसेवक इसके लिए कार्यरत हैं. 1,100 ड्रोन इस बार कलाबाजी भी दिखाएंगे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
ayodhya deepotsav world record

Ayodhya Deepotsav (File Photo)

Ayodhya Deepotsav: अयोध्या में आज दीपोत्सव का आयोजन होने वाला है. दीपोत्सव पर एक बार फिर से इतिहास रचा जाएगा. खास बात है कि इस बार तो दीपोत्सव से पहले ही इतिहास रच गया है. शनिवार को सरयू आरती में रिकॉर्ड 21 हजार लोग शामिल हुए. इस पल को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कर लिया गया है. गिनीज बुक के अधिकारी निश्चल बरोट ने बताया कि लोगों की गिनती क्यूआर कोड स्कैनिंग से हुई. शनिवार को 2,100 से अधिक लोगों ने क्यूआर कोड स्कैन किया. पिछली बार 1,774 लोगों ने क्यूआर कोड स्कैन किया था. रविवार को इस रिकॉर्ड की आधिकारिक घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष मंच पर की जाएगी. 

Advertisment

ऐसे होगी दीयों की गिनती

रविवार यानी आज अयोध्या में नौवां दीपोत्सव कार्यक्रम होगा. इसमें 29 लाख दीयों से पूरा तट सजाया जाएगा, जो एक विश्व कीर्तिमान होगा. राम की पैड़ी सहित 56 घाटों पर 30 हजार स्वयंसेवकों ने 29 लाख दीये सजा दिए हैं. गिनीज बुक की टीम ड्रोन की मदद से इनकी गिनती करेगी. दीपोत्सव के वजह से स्वयंसेवकों का उत्साह देखने लायक है. 

दीयों में तेल-बाती डालने का काम शुरू

रविवार सुबह से ही उन्होंने दीयों में तेल और बाती डालने का काम शुरू कर दिया है. अयोध्या को एकदम दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. अयोध्या को इससे वैश्विक स्तर पर पहचना मिलेगी. 

दीयों की संख्या में 15 गुना की वृद्धि- पर्यटन मंत्री

राज्य के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि साल 2017 में पहली बार 71 हजार दीपों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी. आज हम 26 लाख से अधिक दीये एक साथ प्रज्ज्वलित करके इतिहास रचेंगे. 2017 से अब तक दीयों की संख्या में 15 गुना वृद्धि होगी. घाट पर 2,100 वेदाचार्य महाआरती करेंगे. अयोध्या में 1,100 ड्रोन आसमान में रामायण से जुड़ी विभिन्न झांकियां प्रस्तुत करेंगे. 

वर्चुअली ऐसे कर सकते हैं दीपदान

दीपोत्सव एआर ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध है, जो एकदम निशुल्क है. इस ऐप की मदद से दुनिया के किसी भी कोने में बैठे लोग वर्चुअली दीप जलाकर उत्सव का हिस्सा बन सकते हैं.

Ayodhya Deepotsav 2025 Ayodhya Deepotsav
Advertisment