UP News: यूपी में बन सकता है 76वां जिला, योगी सरकार ने रिपोर्ट की तलब, ये होगा नाम

UP New District: योगी सरकार ने इस प्रस्ताव को गंभीरता से लेते हुए अलीगढ़ और बुलंदशहर के जिलाधिकारियों को आदेश दिया है कि वे इलाके की जनसंख्या, राजस्व, दूरी और उपलब्ध सुविधाओं की पूरी रिपोर्ट तैयार करें.

UP New District: योगी सरकार ने इस प्रस्ताव को गंभीरता से लेते हुए अलीगढ़ और बुलंदशहर के जिलाधिकारियों को आदेश दिया है कि वे इलाके की जनसंख्या, राजस्व, दूरी और उपलब्ध सुविधाओं की पूरी रिपोर्ट तैयार करें.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
UP 76th district named after former Chief Minister Kalyan Singh

सीएम योगी आदित्यनाथ Photograph: (Social)

UP News: उत्तर प्रदेश में 76वें जिले की सूरत बनने जा रही है. प्रदेश सरकार पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की स्मृति में ‘कल्याण सिंह नगर’ नाम से नया जिला बनाने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि यह नया जिला अलीगढ़ के अतरौली और गंगीरी क्षेत्रों के साथ बुलंदशहर के डिबाई इलाके को मिलाकर बनाया जा सकता है. योगी सरकार ने इस प्रस्ताव पर गंभीरता दिखाते हुए संबंधित जिलों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

Advertisment

इस नए जिले की मांग सबसे पहले कल्याण सिंह के बेटे और एटा के पूर्व सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू ने की थी. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा था कि अलीगढ़ और बुलंदशहर के कुछ हिस्सों को मिलाकर नया जिला बनाया जाए और उसका नाम ‘कल्याण सिंह नगर’ रखा जाए. साथ ही उन्होंने कल्याण सिंह के पैतृक गांव मढ़ौली (अतरौली) और गंगीरी को तहसील का दर्जा देने की भी मांग की थी.

क्यों जरूरी है नया जिला?

राजवीर सिंह का कहना है कि बाबूजी ने उत्तर प्रदेश और भाजपा के लिए जीवनभर काम किया. अतरौली उनकी कर्मभूमि रही है, लेकिन कई विकास कार्य अधूरे रह गए हैं. अगर उनके नाम पर नया जिला बनाया जाता है तो यह न केवल उनकी स्मृति को सम्मान देगा, बल्कि इलाके के विकास में भी तेजी लाएगा.

अतरौली, गंगीरी और डिबाई क्षेत्रों में लाखों की आबादी रहती है. यहां के लोगों को प्रशासनिक कामों के लिए अलीगढ़ या बुलंदशहर जाना पड़ता है. नया जिला बनने से पुलिस, तहसील, अस्पताल और शिक्षा जैसी सुविधाएं नजदीक मिल सकेंगी. इसके अलावा कल्याण सिंह का इन इलाकों से गहरा जुड़ाव रहा है. वे कई बार अतरौली से विधायक चुने गए थे. ऐसे में यह जिला बनना भावनात्मक और राजनीतिक, दोनों दृष्टियों से अहम माना जा रहा है.

अब क्या हो रहा है?

योगी सरकार ने इस प्रस्ताव को गंभीरता से लेते हुए अलीगढ़ और बुलंदशहर के जिलाधिकारियों को आदेश दिया है कि वे इलाके की जनसंख्या, राजस्व, दूरी और उपलब्ध सुविधाओं की पूरी रिपोर्ट तैयार करें. इसके साथ ही नए जिले की सीमा निर्धारण का नक्शा और जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों की राय भी ली जा रही है. रिपोर्ट तैयार होने के बाद प्रस्ताव राज्य कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा. अलीगढ़ के डीएम संजय रंजन ने मीडिया को बताया कि शासन द्वारा मांगी गई रिपोर्ट पर तेजी से काम किया जा रहा है और इसे जल्द ही भेज दिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: UP: 'सिख गुरुओं का योगदान भारत की सनातन परंपरा में अविस्मरणीय', लखनऊ में बोले सीएम योगी

kalyan-singh CM Yogi Adityanath Uttar Pradesh UP News state news state News in Hindi
Advertisment