UP: 'सिख गुरुओं का योगदान भारत की सनातन परंपरा में अविस्मरणीय', लखनऊ में बोले सीएम योगी

Lucknow: सनातन परंपरा में योगदान अविस्मरणीय और प्रेरणादायी है. गुरु नानक देव जी महाराज से लेकर गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज और उनके साहिबजादों ने अपने त्याग और बलिदान से देश को नई दिशा दी है.

Lucknow: सनातन परंपरा में योगदान अविस्मरणीय और प्रेरणादायी है. गुरु नानक देव जी महाराज से लेकर गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज और उनके साहिबजादों ने अपने त्याग और बलिदान से देश को नई दिशा दी है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
CM Yogi Lucknow Gurudwara

CM Yogi at Lucknow Gurudwara Photograph: (Social)

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'जित्थे जाहे बहे मेरा सतगुरु सो थान सुहावा रामराजे', अर्थात जहां गुरु महाराज के पावन चरण पड़ते हैं, वह स्थान रामराज्य की तरह पवित्र हो जाता है. उन्होंने कहा कि यह सभी का सौभाग्य है कि आज गुरु चरण यात्रा के दौरान साहिब श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज और माता साहिब कौर जी की पावन चरण पादुका का दर्शन करने का अवसर मिला है.

Advertisment

त्याग और बलिदान से देश को नई दिशा दी- सीएम योगी

मुख्यमंत्री मंगलवार को यहियागंज गुरुद्वारे में आयोजित कार्यक्रम में ‘पवित्र गुरु चरण (जोड़ा साहिब) यात्रा’ के स्वागत अवसर पर बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेका और यात्रा में शामिल पंच प्यारे का सम्मान किया. उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं का भारत की सनातन परंपरा में योगदान अविस्मरणीय और प्रेरणादायी है. गुरु नानक देव जी महाराज से लेकर गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज और उनके साहिबजादों ने अपने त्याग और बलिदान से देश को नई दिशा दी है.

शहादत के 350 वर्ष हो रहे पूर्ण

योगी ने कहा कि वर्ष 2025 में गुरु तेग बहादुर जी महाराज की पावन शहादत के 350 वर्ष पूरे हो रहे हैं. गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म, मानवता और राष्ट्र की रक्षा के लिए जो बलिदान दिया, वह सदा अमर रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिख गुरुओं के त्याग की कथा वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है.

उन्होंने यहियागंज गुरुद्वारे के ऐतिहासिक महत्व का जिक्र करते हुए कहा कि यह स्थान हमारे लिए अत्यंत पवित्र है, क्योंकि गुरु तेग बहादुर जी और गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज की स्मृतियां इससे जुड़ी हुई हैं.

लोगों में दिखा उत्साह और श्रद्धा का माहौल

बताया गया कि यह पवित्र गुरु चरण यात्रा दिल्ली से प्रारंभ होकर पटना साहिब तक पहुंचेगी, जहां गुरु महाराज और गुरु साहिबा की पावन चरण पादुका को स्थापित किया जाएगा. यात्रा के दौरान लोगों में उत्साह और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला. प्रत्येक व्यक्ति इस आध्यात्मिक विरासत से जुड़कर गौरव की अनुभूति कर रहा है.

कार्यक्रम में कई मंत्री रहे मौजूद

कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओलख और अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने भी अपने विचार रखे. इस अवसर पर यहियागंज गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: UP News: सीएम योगी ने मुस्तफाबाद का बदला नाम, अब ‘कबीरधाम’से होगी पहचान

Lucknow CM Yogi Adityanath Uttar Pradesh UP News state news state News in Hindi
Advertisment