UP: राजस्व संबंधी शिकायतों की जांच को लेकर नहीं काटने पड़ेंगे लेखपाल के चक्कर, सीएम योगी ने लिया ये अहम फैसला

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने राजस्व संबंधी शिकायतों की जांच को लेकर एक अहम फैसला लिया है. अब आमजन को बिल्कुल भी लेखपाल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने राजस्व संबंधी शिकायतों की जांच को लेकर एक अहम फैसला लिया है. अब आमजन को बिल्कुल भी लेखपाल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
CM Yogi on revenue related compalints

CM Yogi adityanath Photograph: (Social)

Lucknow: उत्तर प्रदेश सरकार ने राजस्व मामलों में पारदर्शिता और निष्पक्षता लाने के लिए एक अहम फैसला लिया गया है. अब प्रदेश में राजस्व से जुड़ी शिकायतों की जांच लेखपाल नहीं, बल्कि नायब तहसीलदार करेंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय को जनता दर्शन के दौरान लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यह बदलाव किया गया है.

Advertisment

लेखपाल की रिपोर्ट नहीं मानी जाएगी अंतिम

अब तक राजस्व मामलों जैसे भूमि विवाद, वारासत, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि की जांच लेखपाल की ओर से की जाती थी और उनकी रिपोर्ट को ही अंतिम माना जाता था. लेकिन सीएम ऑफिस ने पाया कि लेखपाल स्तर पर जांच में अक्सर पारदर्शिता की कमी और भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलती हैं. इसे देखते हुए अब यह जिम्मेदारी नायब तहसीलदार को सौंपी गई है.

अपर मुख्य सचिव ने जारी किए निर्देश

अपर मुख्य सचिव (राजस्व) एसपी गोयल ने इस संबंध में सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं. निर्देशों के अनुसार, अब नायब तहसीलदार से नीचे का कोई भी अधिकारी राजस्व मामलों की जांच नहीं कर सकेगा. साथ ही, जांच करते समय शिकायतकर्ता को सुनना अनिवार्य होगा. रिपोर्ट देने से पहले नायब तहसीलदार को पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करनी होगी.

यह भी पढ़ें: UP Murder: पति, भाई और दोस्त के साथ मिलकर महिला ने की प्रेमी की हत्या, अवैध संबंधों के कारण बदनामी का सता रहा था डर

SDM स्तर पर होगा अंतिम समाधान

राजस्व मामलों में अंतिम निर्णय अब उपजिलाधिकारी (SDM) स्तर पर लिया जाएगा. यानी शिकायत का समाधान सिर्फ एकतरफा रिपोर्ट के आधार पर नहीं, बल्कि पूरी प्रक्रिया और सुनवाई के बाद तय होगा.

यह भी पढ़ें: UP News: गोंडा में दवा खरीद में करोड़ों रुपए का घोटाला, जांच के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं

भ्रष्टाचार पर लगेगा अंकुश

इस बदलाव का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि राजस्व विभाग में लंबे समय से चली आ रही रिश्वतखोरी और पक्षपात की शिकायतों पर अंकुश लगेगा. नायब तहसीलदार की जिम्मेदारी बढ़ने से जवाबदेही भी तय होगी और आम जनता को न्याय मिलना आसान होगा.

यह भी पढ़ें: UP News: जालौन में एक दिन में रोपे जाएंगे 37 करोड़ पौधे, कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे सीएम योगी

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh : हाथ में बेटे का कटा सिर लेकर रोती रही मां, भावुक कर देगी वजह!

UP News CM Yogi Adityanath Latest UP News in Hindi up news in hindi state News in Hindi
      
Advertisment