UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक एसएचओ (थानाध्यक्ष) हनुमानगंज की सरकारी गाड़ी से कुचलकर 40 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई. ये हादसा धरनीपट्टी चौराहे के समीप बुधवार रात लगभग आठ बजे हुआ, लेकिन हद तो तब हो गई जब एसएचओ पुलिस टीम संग वाहन लेकर फरार हो गए. इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और हंगामा खड़ा कर दिया. मृतक की पहचान छोटेलाल भारती के रूप में हुई है.
ये है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हनुमानगंज थानाध्यक्ष सरकारी वाहन से पुलिस टीम के साथ थाने की ओर जा रहे जा रहे थे. धरनीपट्टी चौराहे के समीप छोटेलाल भारती वाहन की चपेट में आ गया. एसएचओ की गाड़ी भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा पहुंची. ग्रामीणों की भीड़ जुटती देख एसएचओ पुलिस टीम संग वाहन लेकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: UP Road Accident: चार पहिया वाहन की चपेट में आई बाइक, मौके पर 2 की मौत, एक गंभीर
शव रख लगाया जाम
नाराज गांव वालों ने कार्रवाई की मांग करते हुए शव को नेबुआ-पनियहवां हाईवे पर जाम लगा दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर छोटेलाल के परिजन भी पहुंच गए. हालांकि, बाद में खड्डा थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें आश्वस्त किया और जाम खुलवाया.
यह भी पढ़ें: UP Road Accident: महराजगंज में हादसा, टायर फटने से पलटी कार; तीन छात्राओं की मौत
एसएचओ का आया बयान
इस घटना को लेकर एसएचओ हनुमानगंज मनीष पांडेय ने मीडिया को बताया कि पुलिस टीम के साथ वह थाने पर लौट रहे थे. इस दौरान साइकिल सवार कामगार अनियंत्रित होकर वाहन की चपेट में आ गया. ऐसे में उनकी गाड़ी भी अनियंत्रित हो गई और गड्ढे में उतर गई. मजदूर के मृत्यु की उन्हें सूचना नहीं थी. अब सूचना मिली है तो जो भी विधिक कार्रवाई होगी वो की जाएगी.
यह भी पढ़ें: UP Road Accident: देवरिया में दर्दनाक हादसा, महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, दो की मौत
यह भी पढ़ें: UP Road Accident: महराजगंज में हादसा, टायर फटने से पलटी कार; तीन छात्राओं की मौत